Nojoto: Largest Storytelling Platform

आसमाँ को पाने की चाहत में ,जमीं से दोस्ती तोड़ी है

आसमाँ को पाने की चाहत में ,जमीं से दोस्ती तोड़ी है
आजकल अपने पैरों तक पर भरोसा नहीं 
फिर भी इक लम्बी उड़ान की सोची है ।
क्यों फूलों को चुनना , जब काँटों से दोस्ती अच्छी है
राह आसान हो तो मंजिल दूर भागती है
मुश्किलों में आखिर मंजिल मिल ही जाती है ।
काँटों से अब क्या शिकायत करना 
इसने तो हर बार ही सबक सिखाये हैं  ,
फूलों ने तो हर बार ही अरमानों को जल‍ाये हैं
ठोकरों से सीख लेकर अब हम आगे बढ़ आए हैं ॥

©Rakhi Jha
  #Motivation 
#motivation_for_life 
#motivational_quotes 
#Life_experience 
#lifequotes 
#nojohindi 
#Nojoto 
#rakhikumarijha