Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मैंने सिर्फ तुम्हे चाहा। जानती तो मैं भी नहीं


तुम
मैंने सिर्फ तुम्हे चाहा।
जानती तो मैं भी नहीं क्यों ?
हां पर चाहा .....................
दिल कभी कभी कह उठता है,
जा कदम बढ़ा ले,उस ओर.....
जिंदगी दुबारा मौका न देगी,
क्या पता .......?.......?....
वो तेरा इंतज़ार कर रहा हो.?????
पर जाने क्या चीज़ रोक लेती है,
आँखों में आँसू सोख लेती है,
कदम वापस मुड़ जाते हैं,
औऱ तुम्हे, और तुम्हे
दिल के किसी कोने में समेट लेती है।

©दीपा साहू "प्रकृति"
  #lakeview #Prakriti_ #deepliner #love #tum #poem #followers #Nozoto