Nojoto: Largest Storytelling Platform

21 जून को सबसे बड़ा दिन हैं आये, इसी दिन सब मिलकर ह

21 जून को सबसे बड़ा दिन हैं आये,
इसी दिन सब मिलकर हम योग दिवस मनाये,
हैं यह भारतीय संस्कृति का उपहार,
अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाये इसे पूरा संसार,

योग तो नाम हैं एक,
अपनाओ जीवन मे कार्य सम्पन्न हो अनेक,

योग से तन मन मे आये स्फूर्ति,
करे जो इसे नित्य रूप से पूरी हो स्वास्थ्य आपूर्ति,

योग से सब स्वस्थ रहे तन मन,
सुंदर जीवन का करते सब अर्पण,
शुद्ध विचार की प्राप्ति कर अंतर्मन,
जीवन मे अगर हो कोई भटका तो यह कराये ध्यानमग्न,

योग भारत की संस्कृति पुरानी,
योग हर मर्ज की समाप्त करता कहानी,
सभी को हर हाल में योग पद्धति हैं अपनानी,

योग में जो ध्यान लगाएं,
शांत चित मन कर ,
भ्रांतियों को दूर भगाये,
सभी जीवन मे सरल योग अपनाये,

योग में जो अपनाये प्रणायाम,
दे वो अपने जीवन को नया आयाम,
इसे करने से सरल हो जाते सारे काम,
योग में न खर्च हो धन,न लगे कोई दाम #योगदिवस #योग #yoga #yogaday2020 #स्वास्थ्य #health #hkkhindipoetry
21 जून को सबसे बड़ा दिन हैं आये,
इसी दिन सब मिलकर हम योग दिवस मनाये,
हैं यह भारतीय संस्कृति का उपहार,
अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाये इसे पूरा संसार,

योग तो नाम हैं एक,
अपनाओ जीवन मे कार्य सम्पन्न हो अनेक,

योग से तन मन मे आये स्फूर्ति,
करे जो इसे नित्य रूप से पूरी हो स्वास्थ्य आपूर्ति,

योग से सब स्वस्थ रहे तन मन,
सुंदर जीवन का करते सब अर्पण,
शुद्ध विचार की प्राप्ति कर अंतर्मन,
जीवन मे अगर हो कोई भटका तो यह कराये ध्यानमग्न,

योग भारत की संस्कृति पुरानी,
योग हर मर्ज की समाप्त करता कहानी,
सभी को हर हाल में योग पद्धति हैं अपनानी,

योग में जो ध्यान लगाएं,
शांत चित मन कर ,
भ्रांतियों को दूर भगाये,
सभी जीवन मे सरल योग अपनाये,

योग में जो अपनाये प्रणायाम,
दे वो अपने जीवन को नया आयाम,
इसे करने से सरल हो जाते सारे काम,
योग में न खर्च हो धन,न लगे कोई दाम #योगदिवस #योग #yoga #yogaday2020 #स्वास्थ्य #health #hkkhindipoetry