Find the Best स्वास्थ्य Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्वास्थ्य, विश्वस्वास्थ्यदिवस, विश्वमानसिकस्वास्थ्यदिवस, जनस्वास्थ्यविशेषज्ञ, rzप्रिय_स्वास्थ्य✨,
Krishna Deo Prasad. ( Advocate ).
स्वास्थ्य ही धन है, मुस्कुराहट ही समृद्धि है , आंतरिक शांति ही सफलता है , और दयालुता ही श्रेष्ठता है! ©Krishna Deo Prasad. ( Advocate ). #oddone #स्वास्थ्य ही धन है मुस्कुराहट ही समृद्धि है आंतरिक शांति ही सफलता है और दयालुता ही श्रेष्ठता है!
#oddone #स्वास्थ्य ही धन है मुस्कुराहट ही समृद्धि है आंतरिक शांति ही सफलता है और दयालुता ही श्रेष्ठता है!
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C3s0G5QvSm1/?igsh=a2RsdTJmeGp3YTh4 #हिंदी #आसन #योग #आध्यात्म #अभ्यास #स्वास्थ्य #शरीर #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreMukesh Poonia
भलाई करना कर्तव्य नहीं आनंद है, क्योंकि वह, तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख की वृद्धी करता है। जय माता दी, जय माता दी . ©Mukesh Poonia #भलाई करना #कर्तव्य नहीं #आनंद है, क्योंकि वह, तुम्हारे #स्वास्थ्य और #सुख की #वृद्धी करता है।
Anil Kumar Jaswal
इंसान की, सबसे बड़ी पुंजी, उसकी सेहत होती। अगर ये सही, तो फिर , कुछ भी गलत नहीं। सरकार के आगे गुहार, अगर कोई हो बिमार, तो फ्री हो उसका इलाज। ©Anil Kumar Jaswal #स्वास्थ्य gaTTubaba Sudha Tripathi Ombhakat Mohan( kalam mewad ki) Sanju Singh संजय सिंह भदौरिया
#स्वास्थ्य gaTTubaba Sudha Tripathi Ombhakat Mohan( kalam mewad ki) Sanju Singh संजय सिंह भदौरिया
read moreAnuj Jain
तुम्हारी तकलीफ क्या है बहुत तुनुकमिज़ाज़ हो खाने से भी तुम्हारा अजीब रिश्ता है आराम से भी थोड़ा विश्राम करो जियो और जीने दो यह क्या कि तुम्हारे लिए सारा वक़्त ज़ाया करते रहें हम कुछ आराम करो खाओ पियो ऐश करो नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियस्वास्थ्य । स्वास्थ्य है, तो शरीर है और शरीर है, तो जीवन है। एक बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए स्वास्थ्य हमारा सबसे बड़ा मित्र है। जब तन स्वस्थ होगा, तो मन सपनों को साकार करने में सफल होगा। Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और स्वास्थ्य के प्रति अपने विचार प्रकट करें।
नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियस्वास्थ्य । स्वास्थ्य है, तो शरीर है और शरीर है, तो जीवन है। एक बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए स्वास्थ्य हमारा सबसे बड़ा मित्र है। जब तन स्वस्थ होगा, तो मन सपनों को साकार करने में सफल होगा। Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और स्वास्थ्य के प्रति अपने विचार प्रकट करें।
read moreShristi Sahu✨
अच्छे स्वास्थ्य की guarantee चाहिए तो शुध्द शाकाहारी भोजन अपनाए, क्योंकि अशाकाहारी भोजन के दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य में आज नहीं तो कल अवश्य देखने को मिलेंगे, फिर यह कहने का समय नहीं रह जाएगा, कि "हमने ऎसा क्या कर दिया, जो हमारे साथ ऎसा हुआ." शाकाहारी भोजन ही स्वास्थ्य के लिए सर्वथा लाभदायी और आपके शरीर व मन के लिए उचित है. ✨ Take care of yourself and your family. #lifequotes #inspiration #शाकाहारी #स्वस्थ #स्वास्थ्य #भोजन #health #vegetarian
Pratibha Dwivedi urf muskan
*निरोगी काया-स्वस्थ जीवन का आधार* अगर आपको स्वस्थ रहना है तो आपको अपने शरीर के हिसाब से चलना होगा, यदि भूख , नींद , और मल-मूत्र विसर्जन शारीरिक माँग के अनुसार न करके अपने अनुसार करेंगे तो ज्यादा नहीं चलेंगे,,समय मिलाने के लिए कई बार लोग समझौता कर लेते हैं और इसका परिणाम ब्लडप्रेशर, शुगर, थाइराइड,दमा ,कब्ज , बवासीर, अवसाद इत्यादि बीमारियों के रूप में सामने आता है.. स्वस्थ जीवन का एक ही मूल मंत्र है या तो शरीर को अपने हिसाब से ढाल लो या शरीर के हिसाब से खुद ढल जाओ ,, नैसर्गिक वेग को ज्यादा देर तक रोकोगे तो शरीर बीमारियों का भंडार बन जायेगा और दवाई खाकर भी वो शरीर नहीं मिलेगा जो कि हो सकता था जिसे निरोगी काया कहते हैं । निरोगी काया ईश्वर का आशीष तो है लेकिन ऊटपटांग रहन-सहन खान-पान की वजह से छिन भी सकता है । 24 घंटे में 6 घंटे नींद चाहिए तो चाहिए। कम से कम एक बार भरपेट भोजन चाहिए तो चाहिए , शारीरिक माँग के अनुसार मल-मूत्र विसर्जन चाहिए तो चाहिए । इनसे समझौता किया तो शरीर रोगों का गढ़ बना । यही शत् प्रतिशत सत्य है । मानो या ना मानो आपकी मर्जी । लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश ( 03 दिसंबर 2022 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #स्वस्थतन #स्वास्थ्य #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #नोजोटो पढ़िए लेखिका-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान सागर मध्यप्रदेश की पूर्णतः स्वरचित मौलिक व प्रामाणिक विचार धारा सर्वाधिकार सुरक्षित हैं इसके व्यवसायिक उपयोग करने के लिए लेखिका की लिखित अनुमति अनिवार्य है धन्यवाद 🙏 #Doctors indu singh RITU VS ALOK –Varsha Shukla rasmi Ankita Tantuway
#स्वस्थतन #स्वास्थ्य #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #नोजोटो पढ़िए लेखिका-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान सागर मध्यप्रदेश की पूर्णतः स्वरचित मौलिक व प्रामाणिक विचार धारा सर्वाधिकार सुरक्षित हैं इसके व्यवसायिक उपयोग करने के लिए लेखिका की लिखित अनुमति अनिवार्य है धन्यवाद 🙏 #Doctors indu singh RITU VS ALOK –Varsha Shukla rasmi Ankita Tantuway
read more