Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या होगा हमारे समाज का चुप सी, खोई सी, बैठी थी ए

क्या होगा हमारे समाज का

चुप सी, खोई सी, बैठी थी एक कमरे
अचानक ख्याल आया, क्या होगा हमारे समाज का

यहां लड़ाई झगड़ा पनप रहा हैं
सबके दिल को छेद रहा हैं

इसी लड़ाई झगड़े में
सारा देश टूट रहा हैं

एक तरफ जवान हैं
दूसरी तरफ जवानी हैं

जवान बचाए देश को 
जवानी डुबोए वेष को

सारे समाज को डुबो दिया
लड़कीयों को बदनाम कर दिया

इसीलिए तो देश आगे निकलता गया
और समाज पीछे रह गया

नेहा टेलर 'नेह'

©Neha Tailor
  #duniyadari