Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन्नत के धागे बांधे है कलाई पर तेरी, इसे सिर्फ़ कच

मन्नत के धागे बांधे है कलाई पर तेरी,
इसे सिर्फ़ कच्ची सूत मत समझना,
इस छोटी सी चीज में छुपी है मेरी बड़ी इबादत, 
मन्नत के धागे ये, 
फैलाए रोशनी तुम्हारी जिंदगी में, 
मिलाए तुम्हें वह बुलंदी से, 
जो तुमने मन में है सोची, 
तू जहां कहीं भी जाएगी, 
ये हमेंशा रहेगा तेरे हाथ पर,
मेरी परछाई बनकर, 
यह धागा सिर्फ मन्नतों का धागा नहीं, 
पर यह मेरी आस्था का प्रतिक है, 
बांधते हैं यह पवित्र धागा, 
जॉ करेगा रक्षा तुम्हारी एक रक्षा कवच बनके, 
चाहे मेरा अस्तित्व हो ना हो, 
पर मेरे वज़ूद के स्वरूप में, 
यह हमेंशा रहेगा तेरी कलाई पर। 
-Nitesh Prajapati 

 ♥️ Challenge-769 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
मन्नत के धागे बांधे है कलाई पर तेरी,
इसे सिर्फ़ कच्ची सूत मत समझना,
इस छोटी सी चीज में छुपी है मेरी बड़ी इबादत, 
मन्नत के धागे ये, 
फैलाए रोशनी तुम्हारी जिंदगी में, 
मिलाए तुम्हें वह बुलंदी से, 
जो तुमने मन में है सोची, 
तू जहां कहीं भी जाएगी, 
ये हमेंशा रहेगा तेरे हाथ पर,
मेरी परछाई बनकर, 
यह धागा सिर्फ मन्नतों का धागा नहीं, 
पर यह मेरी आस्था का प्रतिक है, 
बांधते हैं यह पवित्र धागा, 
जॉ करेगा रक्षा तुम्हारी एक रक्षा कवच बनके, 
चाहे मेरा अस्तित्व हो ना हो, 
पर मेरे वज़ूद के स्वरूप में, 
यह हमेंशा रहेगा तेरी कलाई पर। 
-Nitesh Prajapati 

 ♥️ Challenge-769 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

♥️ Challenge-769 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yourquotebaba #मन्नतकेधागे #कोराकाग़ज़ #KKC769