Nojoto: Largest Storytelling Platform

। shandar gazal । गुल जब गुलज़ार होगा गुफ्तगू को

। shandar gazal ।

गुल जब गुलज़ार होगा
गुफ्तगू को दिल बेकरार होगा

खिलाखिलाती वादियां 
खूबसूरती से दिल  बेहाल होगा 

रूखे हवा बदले या बदले कायनात
बेकरारी का आलम
राहते ए दिल मिलन के बाद होगा

न पूछ हाले ए दिल
कैसा मंजर और कैसा जवाब होगा

तन्हाइयों से जब वो लौटेंगे
 झलक की बेकरारी 
और जलवा बेहिसाब होगा

गुल जब गुलज़ार होगा 
गुफ्तगू को दिल बेकरार होगा*****!

©kanchan Yadav
  #गजलें