Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सोहबते यार की खबर,लाता नहीं कोई | बिछड़ा हुआ

White सोहबते यार की खबर,लाता नहीं कोई |
बिछड़ा हुआ वो यार,मिलाता नहीं कोई ||

बैठा हूं मान के खुदा,जिसको मैं उम्र से |
वो भी तो अपना जलवा, दिखाता नहीं कोई ||

जिसको भी देखो, अपनी मदहोशियों में गुम |
रिश्ते बिखर चुके हैं, निभाता नहीं कोई ||

जब तक जिंदगी, खामोश ही ना हो |
तब तक ज़रा सुकून भी, पाता नहीं कोई ||

ऐ अर्श इस दयार में,मुझसा भी कोई हो |
सुनते हैं होगा, लेकिन दिखाता नहीं कोई ||
दयार-स्थान, जगह, भूखंड 
लेखक:-मनीष श्रीवास्तव (अर्श)
गैरतगंज जिला रायसेन 
मो.9009247220

©Manish Shrivastava
  #cg_forest