ab dar lagta hai mujhe... un logo se.... jo kehte

ab dar lagta hai mujhe...
un logo se....
jo kehte hai .....
mera yakin to karo....

©Yogesh Tawar #LetMeDrowm
ab dar lagta hai mujhe...
un logo se....
jo kehte hai .....
mera yakin to karo....

©Yogesh Tawar #LetMeDrowm
yogeshtawar4299

Yogesh Tawar

New Creator
मै आज भी हाथों की लकीरों को देखता हूं
तकदीरें अब भी पुराने फैसलों पर अड़ी है

©Anil Kumar Baghpat Up
  #LetMeDrowm
play
खारा ही आरंभ है, खारा ही रे अंत। 
इसके बिन जीवन नहीं, आत्म लखो रे संत।। 
_संजय निराला✍️

©संजय निराला
  #LetMeDrowm
play
मतलब की नाव कभी किनारे तक नहीं पहुंचती दोस्तो ,इसमें कभी मत बैठा करो ,जब मतलब बढ़ता है तो ,पता नहीं चलता कहां डूब जाए

©hazari lal ......doctor
  #LetMeDrowm
play
एक दफा मैंने दस्तक दी थी उसके शहर में

वर्षों अफसाने गूंजते रहे उसके हमारे घर में

फिर मुझे दुनियादारी का वास्ता दिया गया,

और हमने मोहब्बत छोड़ दी बीच भंवर में

©Barkha B.H.U #LetMeDrowm
एक दफा मैंने दस्तक दी थी उसके शहर में

वर्षों अफसाने गूंजते रहे उसके हमारे घर में

फिर मुझे दुनियादारी का वास्ता दिया गया,

और हमने मोहब्बत छोड़ दी बीच भंवर में

©Barkha B.H.U #LetMeDrowm
तुम्हारे जीतने की जिद ही तुम्हे जिताएगी !
नही तो हार मान लेने के कई बहाने मिलेंगे, तुम्हें जिंदगी भर।

©YouTub Kavi Manish Mannan
  #LetMeDrowm
play
कुछ बात नहीं हुई एक अरसा से 
कुछ युही ख़फ़ा हुई हमसे तुम
आस थी एक तुम ही खड़ी साथ
फ़िर हाथ छुड़ाई सहसा तुम 
सोचो की किस हाल मे था मै
किस अवसादों से घिरा था मैं
हाँ हाथ छोड़ना वाजिब था 
कितने इल्जामो का दोषी था मै 
सजा मुकम्मल मेरा भी था 
घुट घुट कर ही मुझे जीना था 
घुट घुट कर ही मुझको मरना था 
कुछ अरमां सुहाना मेरा भी था 
अब सब कुछ जलकर राख हुआ 
मन का हर तिनका खाक हुआ 
किस उम्मीद से आसमां देखता
 जलाने मे मेरा ही हाथ हुआ

©theABHAYSINGH_BIPIN #LetMeDrowm
कुछ बात नहीं हुई एक अरसा से 
कुछ युही ख़फ़ा हुई हमसे तुम
आस थी एक तुम ही खड़ी साथ
फ़िर हाथ छुड़ाई सहसा तुम 
सोचो की किस हाल मे था मै
किस अवसादों से घिरा था मैं
हाँ हाथ छोड़ना वाजिब था 
कितने इल्जामो का दोषी था मै 
सजा मुकम्मल मेरा भी था 
घुट घुट कर ही मुझे जीना था 
घुट घुट कर ही मुझको मरना था 
कुछ अरमां सुहाना मेरा भी था 
अब सब कुछ जलकर राख हुआ 
मन का हर तिनका खाक हुआ 
किस उम्मीद से आसमां देखता
 जलाने मे मेरा ही हाथ हुआ

©theABHAYSINGH_BIPIN #LetMeDrowm
मैं तिरे साहिल पे आया हूँ 
कि देखूँ तेरा ज़र्फ
ऐ समुंदर 
तुझ से किस ने कह दिया 
प्यासा हूँ मैं

©Vj Modgil
  #LetMeDrowm
play
vjmodgil5984

Vj Modgil

New Creator

#LetMeDrowm

162 Views

हाथो कि लकिरे भी थक सी गई है तेरे गमो का बोझा ढोते ढोते

©m kalvadiya
  #LetMeDrowm
play