Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अच्छा सा कोई सपना देखो और मुझे देखो जागो तो

White अच्छा सा कोई सपना देखो और मुझे देखो
जागो तो आईना देखो और मुझे देखो

सोचो ये ख़ामोश मुसाफ़िर क्यूँ अफ़्सुर्दा है
जब भी तुम दरवाज़ा देखो और मुझे देखो

सुब्ह के ठंडे फ़र्श पे गूँजा उस का एक सुख़न
किरनों का गुलदस्ता देखो और मुझे देखो

बाज़ू हैं या दो पतवारें नाव पे रक्खी हैं
लहरें लेता दरिया देखो और मुझे देखो

दो ही चीज़ें इस धरती में देखने वाली हैं
मिट्टी की सुंदरता देखो और मुझे देखो

©Jashvant
  अच्छा सा कोई सपना देखो  Geet Sangeet PФФJД ЦDΞSHI Andy Mann ADV.काव्या मझधार Neetu
jashvant2251

Jashvant

Bronze Star
New Creator

अच्छा सा कोई सपना देखो Geet Sangeet @PФФJД ЦDΞSHI @Andy Mann ADV.काव्या मझधार Neetu #Life

117 Views