Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम की पतवार के सहारे एक बार तेरे दिल की दरिया

प्रेम की पतवार के सहारे 
एक बार तेरे दिल की दरिया में 
उतरने की तमन्ना थी 
इसी उम्मीद से हमने 
तेरे दिल से दिल लगाया था
 काश! तुमने हमारी 
हसरतों को समझा होता
 हम वो प्यार तुम्हें देना चाहते थे
 जो तुमने अभी तक पाया न था 
खैर तुम्हारी बेरुखी, बेवफ़ाई को देखकर
 साहिल से ही सलाम करते हैं
 साकी मोहब्बत को तुम्हारी
 हुश्न ए मझधार में तुम्हारे
 उतरने की तमन्ना तो रहेगी हमारी
 जब भी रति भाव उठे दिल में तुम्हारे 
चले आना तुम पास हमारे
 हमारे दिल के दरवाजे
 तुम्हारे लिए हमेशा खुले होंगें।

©Azaad Pooran Singh Rajawat
  #HeartBreak #चले आना तुम पास हमारे#

#HeartBreak #चले आना तुम पास हमारे# #शायरी

491 Views