Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी तन्हाई में आकर - तुझे जीभर के जी लूँ तो, कभी आ

कभी तन्हाई में आकर - तुझे जीभर के जी लूँ तो,
कभी आकर अंधेरों में - जुगनुओं संग मैं खेलूँ तो।

कभी बेखौफ मैं होकर - तुझे आगोश में भर लूँ,
ठहर जाऊँ लबों पर तेरे - चुप सी कुछ न बोलूँ तो।

कभी खाली से रस्तों पर - मुसाफ़िर बनके जब चलना,
तेरे हाथों में देकर हाथ - दिल के सब राज़ खोलूँ तो।

मुहब्बत माँग लेती है - अपनी एक उम्र खोने को,
जो मैं खुद ही तेरे पहलू में आ - बेमोल बिखरूँ तो।

मुझे मालूम है तेरे इश्क में - रूहानी बंधन है,
अजब बेचैनी है दिल में - तुझे मैं छू के निखरूँ तो।

सुनो अफ़सोस मत करना - अगर तुझसे बिछड़ जाऊँ,
तेरी धड़कन में बस करके - अगर साँसों सी ठहरूँ तो।।

🍁🍁🍁

©Neel
  #रूहानी बंधन 🍁
archanasingh1688

Neel

Silver Star
Growing Creator

#रूहानी बंधन 🍁 #शायरी

4,465 Views