Find the Best रूहानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरूहानी का अर्थ, रूहानी का पर्यायवाची, रूहानी इश्क शायरी, रूहानी शायरी रेख़्ता, रूहानी शायरी,
Balram Batra
इक अधूरी कहानी सा है., इश्क़ मेरा, रूहानी सा है.. ©Balram Bathra #रूहानी
Neel
कभी तन्हाई में आकर - तुझे जीभर के जी लूँ तो, कभी आकर अंधेरों में - जुगनुओं संग मैं खेलूँ तो। कभी बेखौफ मैं होकर - तुझे आगोश में भर लूँ, ठहर जाऊँ लबों पर तेरे - चुप सी कुछ न बोलूँ तो। कभी खाली से रस्तों पर - मुसाफ़िर बनके जब चलना, तेरे हाथों में देकर हाथ - दिल के सब राज़ खोलूँ तो। मुहब्बत माँग लेती है - अपनी एक उम्र खोने को, जो मैं खुद ही तेरे पहलू में आ - बेमोल बिखरूँ तो। मुझे मालूम है तेरे इश्क में - रूहानी बंधन है, अजब बेचैनी है दिल में - तुझे मैं छू के निखरूँ तो। सुनो अफ़सोस मत करना - अगर तुझसे बिछड़ जाऊँ, तेरी धड़कन में बस करके - अगर साँसों सी ठहरूँ तो।। 🍁🍁🍁 ©Neel #रूहानी बंधन 🍁
#रूहानी बंधन 🍁
read morePoonam Suyal
रूहानी होता जा रहा है मेरा ज़िंदगी का सफ़र राह में मिले अनमोल मोतियों का है ये मुझपर असर 💐नमस्कार ..मैं GulnaaR Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाएँ । 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper खराब न हो ।
💐नमस्कार ..मैं GulnaaR Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाएँ । 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper खराब न हो ।
read moreRJ SHALINI SINGH
रूहानी जज़्बातों से पगे रिश्तों को शाख पे लगे पत्ते मत समझो जो टूटेंगे, झरेंगे बिखर जाएंगे। मोह में भीगे नेह के धागे मत समझो जो उम्र के ढलते,सुख दुख मलते सूखेंगे , मरेंगे फिर जल जाएंगे । तन बदलेंगे मन बदलेंगे बदलेंगे जीवन के किरदार भले ही अपने हिस्से की आहट देने ये रूहें हर बार लौट के आएंगी , कुछ यादें कुछ एहसास और अपने आने की निशानियां छोड़ जाएंगी। कभी आंसू, कभी मुस्कान बनकर, अबूझ पहेली सी दिल को सताएंगी। ©RJ SHALINI SINGH #रूहानी
DR. SANJU TRIPATHI
रूहानी है इश्क मेरा कुछ नहीं तेरे मेरे प्यार की अनोखी कहानी है। ना मैं हीर ना तू रांझा फिर भी अपनी जुबानी सबको सुनानी है। 💐नमस्कार ..मैं GulnaaR Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाएँ । 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper खराब न हो ।
💐नमस्कार ..मैं GulnaaR Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाएँ । 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper खराब न हो ।
read moreShivam Maurya
वह आई है मैयत में मेरे जनाजे पर चुपके से आंसू बहाने जब जिंदा थे तो करीब आयी नहीं कभी सांसे रुक जाने पर आई है लाश को गले लगाने ©Shivam Maurya #CityWinter #तन्हाई #रूहानी #gam #ब्रेकअप
#CityWinter #तन्हाई #रूहानी #gam #ब्रेकअप
read more