Nojoto: Largest Storytelling Platform

महकती शाम तुम हो मेरे साथ जादू भरी तुम्हारी आँखें

महकती शाम तुम हो मेरे साथ 
जादू भरी तुम्हारी आँखें
कितनी प्यारी है तुम्हारी बातें 
सुनकर मैं मुस्कुराता 
तुम्हारा दीवाना हो जाता 
दिल को रोक नहीं पता 
धड़कनों को रफ्तार मिल जाता 
साँसें मेरी तेज हो जाती 
बातें तुम्हारी फिर भी खत्म ना होती
मेरी ऐसी हालत देख 
तुम मन ही मन मुस्कुराती 
चेहरे पर ये साफ़ मुझे दिखाई देती

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स
prabhatkumar1695

Prabhat Kumar

New Creator
streak icon45

#प्रभात लाइफ कोट्स

117 Views