Nojoto: Largest Storytelling Platform

सच बेचना था ,पर सच के खरीद्दार न मिले। ख़ुद को सच्च

सच बेचना था ,पर सच के खरीद्दार न मिले।
ख़ुद को सच्चाई से सजाए थे, पर सच्चाई के दिलदार न मिले।।

नसीब ने जिससे भी मिलवाया , झूठ के जूतों पर खड़ा मिला।
 बद्नसीबी कहे ख़ुद के नसीब को, 'झूठ' में यार 'सच' में दुश्मनी मिले।।

ईमान देकर ईमान न मिला, स्वार्थ के आगे कुछ भी नहीं मिला ।
जरूरत खत्म होते जुदा होते गए सब, ख़ुशी के बाजार में अश्क मिले।।

ज्यादातर लोग दोहरे पैमानों  की तराजू पर डगमगाते।
ऐसे लोगों के बीच, नकाब  के बाजार मिले।।

मैंने देखता रहा हमेशा फिज़ा को ,
 गुल कम ही मिले, कांटे हजार मिले।।

आज भी अपनों में ,प्यार का अकाल है।
मुस्कुराहट भरी चेहरे पर धोखा भरे, दिल मिले।।

मुहब्बतों की दुहाई में,,फरेब बोया जाता है ।
ईमान की कसम  , एक से बढ़ एक बेईमान मिले।।

#निशीथ

©Nisheeth pandey
  सच बेचना था ,पर सच के खरीद्दार न मिले।
ख़ुद को सच्चाई से सजाए थे, पर सच्चाई के दिलदार न मिले।।

नसीब ने जिससे भी मिलवाया , झूठ के जूतों पर खड़ा मिला।
 बद्नसीबी कहे ख़ुद के नसीब को, 'झूठ' में यार 'सच' में दुश्मनी मिले।।

ईमान देकर ईमान न मिला, स्वार्थ के आगे कुछ भी नहीं मिला ।
जरूरत खत्म होते जुदा होते गए सब, ख़ुशी के बाजार में अश्क मिले।।

सच बेचना था ,पर सच के खरीद्दार न मिले। ख़ुद को सच्चाई से सजाए थे, पर सच्चाई के दिलदार न मिले।। नसीब ने जिससे भी मिलवाया , झूठ के जूतों पर खड़ा मिला। बद्नसीबी कहे ख़ुद के नसीब को, 'झूठ' में यार 'सच' में दुश्मनी मिले।। ईमान देकर ईमान न मिला, स्वार्थ के आगे कुछ भी नहीं मिला । जरूरत खत्म होते जुदा होते गए सब, ख़ुशी के बाजार में अश्क मिले।। #Artist #Raat #creative #शायरी #talaash #paani #FriendshipDay #Streaks #निशीथ #TereHaathMein #BehtaLamha #ChaltiHawaa

966 Views