Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जो ख्वाहिशों में मेरे साथ साथ है फरमाइशों में व

वो जो ख्वाहिशों में मेरे साथ साथ है
फरमाइशों में वो ही मेरे साथ साथ है

जगा रहे हसीन ख्वाब हौसलों को यूं
आजमाइशों में वो ही मेरे साथ साथ है

दमक रहा है रूहे अक्स चाहतों में यूं
नुमाइशों में वो ही मेरे साथ साथ है

चुप्पियों में खोया  खोया आसमान यूं
तन्हाइयों में वो ही मेरे साथ साथ है 

छत पे खड़ा है शाम से धड़कनों में यूं
अंगडाइयों में वो ही मेरे साथ साथ  है

चहक रही है आशनाई बारिशों में यूं
बिजलियों में वो ही मेरे साथ साथ है

©सुरेश सारस्वत
  ...मेरे साथ साथ है

...मेरे साथ साथ है #शायरी

2,484 Views