Nojoto: Largest Storytelling Platform

#BeOriginal Mon 8May 9:28 AM प्यार की महक तुम्हारी

#BeOriginal
Mon 8May
9:28 AM
प्यार की महक तुम्हारी ज़िन्दगी में आई,
तुम जैसे हों ना हों दिल में तुम्हारी जगह हमारी है।

तुम्हारे बिना ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है,
तुम्हारी हर मुस्कान दिल को भाती है।

चाहत है तुमसे हमें बेशुमार,
तुम्हारी हर नज़र हमारे लिए अनमोल है।

तुम्हारी मोहब्बत ने जीवन को समृद्ध किया है,
तुम्हारे साथ हमारी ज़िन्दगी खुशियों से भरी है।

तुम जैसे हों ना हों दिल में तुम्हारी जगह हमारी है,
प्यार की महक तुम्हारी ज़िन्दगी में आई।
(English translation comming soon too)

©KhaultiSyahi
  #mohabbat #BeOriginal #poem #Poet #poetcommunity #copyrightofkhaultisyahi #MyPoetry #mypoems #love #khaultisyahi