Nojoto: Largest Storytelling Platform

जश्न मनाती है ख़ुशी मेरी वो जो मुस्कुरा दे एक बार,

जश्न मनाती है ख़ुशी मेरी
वो जो मुस्कुरा दे एक बार,

ना निकलेगी दिल से उफ्फ 
वो चाहे करले सितम हजार,

हम तो उनको दूर से 
देख कर भी खुश हैं,

जो मिल गए तो रब को शुक्रिया 
और ना मिले तो फ़ना कहेगा संसार...

©Sagar Parasher
  #kohra #Life #hindi_poetry #Dil__ki__Aawaz #night_thoughts #sagarparasher #sagarkivaani