Nojoto: Largest Storytelling Platform
sagarparasher6356
  • 3Stories
  • 18Followers
  • 170Love
    988Views

Sagar Parasher

सपने होते हैं पुरे, ज़रा देखने की हिम्मत तो करो🤗

  • Popular
  • Latest
  • Video
9facb3486fd178327d1a9dc11d1e01a4

Sagar Parasher

White भागती दौड़ती जिंदगी, हर रोज नई एक जंग, 
याद आता  है घर का चूल्हा, शहर कर रहा है ये तंग।

लिखना को था बहुत कुछ, पर शब्द पड़ गए हैं कम, 
लक्ष्य भी है दूर बहुत, और थोड़ा थक गए हैं हम।

जिंदगी की दौड़ रोज सी, यूँ ही भागी है, 
जिंदगी के आगे सपनों ने जिंदगी त्यागी है।

कहने को हम आजाद है लेकिन, जिम्मेदारियाँ हजार है,
अपने से ज्यादा क्योंकि, हमें अपनों से प्यार है।

कहते हैं लोग बहुत कि ऐसे जीता है कौन,
हँसता चेहरा रोती आँखें, लेकिन सदा रहती है मौन।

पुरानी सोच वाले हम, ना जिंदगी अपनों से प्यारी है,
लड़ते - चलते जीवन की ये जंग यूँ ही जारी है।।

©Sagar Parasher #GoodNight #writing #sagarparasher #sagarkivaani
9facb3486fd178327d1a9dc11d1e01a4

Sagar Parasher

White किस को हराऊँ, किस से जीतूं
उलझन सी ये मेरे मन में है,
पूछूं भी तो किस से भला 
मेरा द्वंद्व ही अंतर्मन से है।

ये धरती ये अम्बर सब चुप है 
और तारे भी कहीं खोए गगन में है,
कहने को चाँद आया तो है 
पर चाँदनी कहीं गुमसुम सी इस तम में है।।

कुछ हलचल सी  फिर सुनी मैंने 
थी दूर एक पेड़ की शाख,
चहचहा रहा था बहुत 
वहाँ अंडे से निकला था नवजात।

जंग लड़ने नहीं वो तो बस प्यारा 
जीवन जीने ही आया था,
हमने भी तो कहाँ चुनी थी 
मन में सुलगी हुई ये आग ।।

वीर धीर ना यूँ जीवन खोते 
वे वही काटते जो वो बोते,
मेरे अंदर से निकली आवाज
क्यों ऐसे बीज़ बोता तू आज।

ये अल्प है जीवन 
ऊपर से समय भी कम,
कि ना कर तू एक पल भी बर्बाद
कहे सागर सा बहता मन आज।।

©Sagar Parasher #Thinking #emotions #sagarparasher #sagarkivaani
9facb3486fd178327d1a9dc11d1e01a4

Sagar Parasher

#विधान #feelings #Hindi #hindi_poetry #raatkaafsaana #sagarparasher #sagarkivaani

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile