Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन से तो कभी बेमन से तेरा इंतजार करते रहेंगे सालो

 मन से तो कभी बेमन से तेरा इंतजार करते रहेंगे
सालों से तेरे आदी रहे हैं  तुझसे प्यार करते रहेंगे

मगर अब कहेंगे नहीं तुझसे कि तेरी याद आती है
कि हर पल इन होठों पर तेरी ही फरियाद आती है 

तू खुश है  तो खुश रह ज़माने के खूबसूरत रंग में
कुछ बचा भी नहीं अब मेरे इस दुनिया बदरंग में

तेरी हंसी चाहते थे  और वो तो सदा चाहते रहेंगे
तुम्हारी खुशियों की दुआ उस रब से मांगते रहेंगे

तू जाते_जाते  ज़िंदगी के सारे रंग  साथ ले गया
अब तो दोस्ती से भी डरती हूं ये कैसा डर दे गया

जिंदगी में लोग आते रहेंगे  आके फिर जाते रहेंगे
जिद्दी हैं हम  तुझसे इश्क एकतरफा निभाते रहेंगे

मन से तो कभी बेमन से तेरा इंतजार करते रहेंगे
सालों से तेरे आदी रहे हैं तुझसे प्यार करते रहेंगे

©Anjuu
  #GateLight
anjanirajanju4332

Anjuu

Bronze Star
New Creator

#GateLight

414 Views