Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ामोश आवाज़ :- तन्हाइयों में आती है ख़ामोश आवाज़

ख़ामोश आवाज़ :-

तन्हाइयों में आती है ख़ामोश आवाज़।
कानों में गूंजती जैसे कोई मधुर साज।

मैं खुद को खुद से ही छिपाने लगी हूं,
जाने क्यों आइना देख आती है लाज?

ख्यालों में आके कोई नींदें चुराने लगा,
इत्र सी महक पहनाया फूलों का ताज।

हजारों अरमान  दफ़न थे  सीने में मेरे,
कल की खबर नहीं जो है वो है आज।

तन्हा था सफ़र!हमसफ़र मिल गया है,
खामोशियों तले छिपा दिया है ये राज।

सूना-सूना सा था मन का नगर बर्षो से,
तनुजा बना लिया उसे दिल का हमराज।

©Archana Tiwari Tanuja
  #MusicIsHealing #Nojoto
#khamoshawaaz #hindiwriters 
#shayri #MyThoughts 
23/07/2023