Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाने कौन सा वो रास्ता होगा जिस पर चलकर रूह को सकू

जाने कौन सा वो रास्ता होगा 
जिस पर चलकर रूह को सकून मिलेगा
जीवन डगर के विभिन्न पड़ावों में
 कहीं ना ऐसा मुकाम आया है ,
 जहां एक दम भर सांस तो मिले या दो घड़ी आराम मिले,


इस नरकीय जीवन में हर पथ
दुभर है, दुश्वार है,
ये जीना भी कोई जीना है,, जीवन ऐसा बेकार है
लगता है बस मरघट का रास्ता ही है जो
अब सुकून दे सकता है ,,,.....

©Rakesh frnds4ever
  #WoRasta 
जाने कौन सा #वोरास्ता  होगा 
जिस पर #चलकर  रूह को सकून मिलेगा
#जीवनडगर  के विभिन्न #पड़ावों  में कहीं ना ऐसा #मुकाम  आया है , जहां एक दम भर सांस तो मिले या दो घड़ी आराम मिले,
इस नरकीय जीवन में हर #पथ 
दुभर है, दुश्वार है,
ये जीना भी कोई जीना है,, जीवन ऐसा बेकार है
लगता है बस #मरघट  का रास्ता ही है जो

#WoRasta जाने कौन सा #वोरास्ता होगा जिस पर #चलकर रूह को सकून मिलेगा #जीवनडगर के विभिन्न #पड़ावों में कहीं ना ऐसा #मुकाम आया है , जहां एक दम भर सांस तो मिले या दो घड़ी आराम मिले, इस नरकीय जीवन में हर #पथ दुभर है, दुश्वार है, ये जीना भी कोई जीना है,, जीवन ऐसा बेकार है लगता है बस #मरघट का रास्ता ही है जो #ज़िन्दगी #सुकून #rakeshfrnds4ever

106 Views