Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई तो समझो मुझको, मेरे मन का मुझको करने दो। बांध

कोई तो समझो मुझको,
मेरे मन का मुझको करने दो।
बांध रखा है पिंजड़े में ,
बस अब तो मुझको उड़ने दो।
हा कह कह कर सबको मेने ,
बात सभी की मानी है।
कुछ दिल में बसी अभिलाषा मेरी,
अब उनको पूरा करने दो।
बांध रखा है पिंजड़े में ,
बस अब तो मुझको उड़ने दो।

©Anjali Prajapati
  #udaan

#udaan

108 Views