Nojoto: Largest Storytelling Platform

अरे जरा सुनिएगा ना ना हां अब जो चुराया है उसे लोट

अरे जरा सुनिएगा ना ना हां अब जो चुराया है 
उसे लोटा दीजिएगा ना ना

अरे जरा सुनिएगा ना ना हां अब जो चुराया है 
उसे लोटा दीजिएगा ना न हां अब उसकी बहुत जरूरत आ पड़ी रही है ना
यह जरूर बताइए गा ना ना
 कि जो अपने चुराया है उसे कही वहीं रास्ते मे ही क्यों फेंक दिया उसे अपने पास क्यों नहींं रखा हां फकत अगर फेंकना ही था 
तो चुराया ही क्यों था
हां बयी हां यह तो समझते है हम वैसे कि वो आपके लिए तो मात्र एक खिलोना ही था
जो अच्छा लगा तो आपने छीन लिया जा चुरा लिया मन किया तो उसे के साथ खेल लिया
मगर हमारे लिए तो हमारा कीमती सामान था ना ना
अरे बयी अगर मन भर गया  हो तो अब उसे वापिस लोटा दीजिएगा ना ना
हां अगर उसे आपने कहीं फेंक दिया है तो उसे वही से उठाकर लोटा दीजिएगा ना ना
हां हमारे उस सामान को उसी हिफाजत से लोटाएगा ना ना जिस हिफाजत से चुराया था
दरासल अगर वो टूट गया तो हमारे भी किसी काम नहीं रहिएगा! ना ना
अरे जरा सुनिएगा  ना ना हां अब जो चुराया है 
हमारा दिल उसे लोटा दीजिएगा ना ना हां  अब उसकी बहुत जरूरत आ पड़ी रही है
अरे जरा सुनिएगा ना ना हां अब जो चुराया है 
उसे लोटा दीजिएगा ना ना

©Pagal Shayar 
  #humantouch #Dil #pehlapyaar #ishq #ek_tarfa_pyar #Broken #Saaman #Churaya #Dard  पूजा पाटिल krisswrites Manish Yadav कुमार रंजीत (मनीषी) Sujata jha  khubsurat Shikha Sharma Sketchy_writing (Deeksha Sharma) swetu Aman verma