Nojoto: Largest Storytelling Platform

frnds4ever rkysky (व्यंग्य) || वेलिडिटी उर्फ़ बि

(व्यंग्य)   ||  वेलिडिटी उर्फ़ बिना  रिचार्ज  तुम जिंदगी में जारी नहीं रह पाओगे...  ||

    मैं अच्छा खासा स्वस्थ था और शहर के बड़े-बड़े बहुप्रचारित सुपर स्पेश्यलिटी हास्पिटलों के विज्ञापनों की  ओर से पूर्णत: निश्चिंत और लापरवाह भी था और क्रिकेट-खिलाडियों के करोड़ों के बहु-प्रचारित  हाईएस्ट हेल्थ-इंश्योरेस के कम्पीटीटीव-समय में भी कानी-कौड़ी हेल्थ-इंश्योरेस के बिना भी अपने जिन्दा रहने के लिए भविष्य के किसी भी भारी-भरकम #स्वास्थ्य के अस्वास्थ्यकर #हॉस्पिटल के भारी-भरकम बिल से बिना डरे,बिना चिंतित हुए हंसते-मुस्कुराते #जिंदगी जी रहा था | कई मरीज तो शायद इसी बिल की चिंता में स्वर्ग को सुखद समझ प्रस्थान कर जाते हैं| पर मैं लगभग उसी तरह निर्भय था जैसे शिव से जीवन का वरदान पा मार्कन्डेय ऋषि पृथ्वी-लोक में यमदूतों के किसी भी असमय, तूफानी और डराती हुई स्टंट-स्पीड से और उनकी अति फ्रीक्वेंट आवाजाही से बिलकुल बेफिक्र हो चुके थे | पर मेरी इस बेफिक्री को #दुनिया की बुरी नजर लग ही गई और जाने क्यों साजिशन मुझे अपनी वेलिडिटी ख़त्म होने के कई-कई मेसेज लगातार आने-डराने लगे |
              उस दिन मैं हमेशा  की तरह अपने मौज में बिलकुल निष्फिक्र था कि मोबाइल से एक मेसेज आया कि आपकी वेलिडिटी ख़त्म हो रही है और आपकी सेवायें ख़त्म कर दी जाएँगी| मैंने अपने को टटोल कर देखा तो मैं तो एकदम सकुशल था और शीघ्र ही मेरे वेलिडिटी ख़त्म होकर उपर चले जाने की कोई संभावना भी नजर नहीं आ रही थी पर मेसेज तो सेवाएं ख़त्म करने की धमकी दे रहा था | इस दुनिया के संपर्क में रहने की मेरी समयावधि ख़त्म होने की धमकी दे रहा था | पहली बार मुझे अपनी साँसें कुछ रूकती हुई सी मालूम हुईं| #भारत के एक स्वतन्त्र नागरिक को चुनी हुई #सरकार के अलावा कोई अन्य भी इस तरह धमका सकता है ऐसा गैर-कानूनी अनुभव पहली बार हुआ | इस पहले #लोकतान्त्रिक-हार्ट-अटेक से अभी उबर भी नहीं पाया था कि ब्राडबैंड इंटरनेट कंपनी की धमकी भी किसी बड़े भूकंप के दूसरे अटेक की तरह लगी-लगी आ गई कि आपकी वेलिडिटी ख़त्म हो गई है | तुरंत रिन्यू कराएँ | मतलब कि अब दुनिया से जोड़े रखने वाला गर्भनाल ही कट गया और मैं इस आठ अरब की विशाल दुनिया में बिलकुल अकेला संपर्क-विहीन,जीवित ही मृत-तुल्य  रह गया | पर कहते है हिंदुस्तानियों की इम्युनिटी दुनिया में सबसे अच्छी होती है, कोराना( दूसरे लहर की बात नहीं ,पहले की है जिसका हम शान से अधिकृत विजय-उत्सव भी मना चुके हैं ) ने गिनीज बुक आफ वर्ल्ड-रिकार्ड में यह दर्ज करा 
#corona #Corona_Lockdown_Rush @coronakaal.tv
#UnlockSecrets

(व्यंग्य) || वेलिडिटी उर्फ़ बिना रिचार्ज तुम जिंदगी में जारी नहीं रह पाओगे... || मैं अच्छा खासा स्वस्थ था और शहर के बड़े-बड़े बहुप्रचारित सुपर स्पेश्यलिटी हास्पिटलों के विज्ञापनों की ओर से पूर्णत: निश्चिंत और लापरवाह भी था और क्रिकेट-खिलाडियों के करोड़ों के बहु-प्रचारित हाईएस्ट हेल्थ-इंश्योरेस के कम्पीटीटीव-समय में भी कानी-कौड़ी हेल्थ-इंश्योरेस के बिना भी अपने जिन्दा रहने के लिए भविष्य के किसी भी भारी-भरकम #स्वास्थ्य के अस्वास्थ्यकर #हॉस्पिटल के भारी-भरकम बिल से बिना डरे,बिना चिंतित हुए हंसते-मुस्कुराते #जिंदगी जी रहा था | कई मरीज तो शायद इसी बिल की चिंता में स्वर्ग को सुखद समझ प्रस्थान कर जाते हैं| पर मैं लगभग उसी तरह निर्भय था जैसे शिव से जीवन का वरदान पा मार्कन्डेय ऋषि पृथ्वी-लोक में यमदूतों के किसी भी असमय, तूफानी और डराती हुई स्टंट-स्पीड से और उनकी अति फ्रीक्वेंट आवाजाही से बिलकुल बेफिक्र हो चुके थे | पर मेरी इस बेफिक्री को #दुनिया की बुरी नजर लग ही गई और जाने क्यों साजिशन मुझे अपनी वेलिडिटी ख़त्म होने के कई-कई मेसेज लगातार आने-डराने लगे | उस दिन मैं हमेशा की तरह अपने मौज में बिलकुल निष्फिक्र था कि मोबाइल से एक मेसेज आया कि आपकी वेलिडिटी ख़त्म हो रही है और आपकी सेवायें ख़त्म कर दी जाएँगी| मैंने अपने को टटोल कर देखा तो मैं तो एकदम सकुशल था और शीघ्र ही मेरे वेलिडिटी ख़त्म होकर उपर चले जाने की कोई संभावना भी नजर नहीं आ रही थी पर मेसेज तो सेवाएं ख़त्म करने की धमकी दे रहा था | इस दुनिया के संपर्क में रहने की मेरी समयावधि ख़त्म होने की धमकी दे रहा था | पहली बार मुझे अपनी साँसें कुछ रूकती हुई सी मालूम हुईं| #भारत के एक स्वतन्त्र नागरिक को चुनी हुई #सरकार के अलावा कोई अन्य भी इस तरह धमका सकता है ऐसा गैर-कानूनी अनुभव पहली बार हुआ | इस पहले #लोकतान्त्रिक-हार्ट-अटेक से अभी उबर भी नहीं पाया था कि ब्राडबैंड इंटरनेट कंपनी की धमकी भी किसी बड़े भूकंप के दूसरे अटेक की तरह लगी-लगी आ गई कि आपकी वेलिडिटी ख़त्म हो गई है | तुरंत रिन्यू कराएँ | मतलब कि अब दुनिया से जोड़े रखने वाला गर्भनाल ही कट गया और मैं इस आठ अरब की विशाल दुनिया में बिलकुल अकेला संपर्क-विहीन,जीवित ही मृत-तुल्य रह गया | पर कहते है हिंदुस्तानियों की इम्युनिटी दुनिया में सबसे अच्छी होती है, कोराना( दूसरे लहर की बात नहीं ,पहले की है जिसका हम शान से अधिकृत विजय-उत्सव भी मना चुके हैं ) ने गिनीज बुक आफ वर्ल्ड-रिकार्ड में यह दर्ज करा #corona #Corona_Lockdown_Rush @coronakaal.tv #UnlockSecrets #समाज

197 Views