Nojoto: Largest Storytelling Platform

लड़की का मन समझना मुश्किल है क्यूँ कि वो साहिल को

लड़की का मन समझना मुश्किल है क्यूँ कि 
वो साहिल को डुबो भी सकती है क्यूँ कि

उसमें समुद्र सी अथाह गहराई भी है क्यूँ कि
उसमें पथ भी है पथ भटकाव भी है क्यूँ कि

 उसमें चंचलता केसाथ ठहराव भी है क्यूँ कि
कठोरता के साथ उसमें मधुरता भी है क्यूँ कि

सहरा के साथ उसमें महफ़िल भी है क्यूँ कि
वो गुमराह भी है उसमें मंजिल भी है क्यूँ कि

साहेब अलीगढ़ी  ।।। 04/05/202÷

©साहेब अलीगढ़ी  ।।।
  #Ladki#ka#man