Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो सबका हैं रब वही तो है मददगार भी यहीं पर, के हर

जो सबका हैं रब वही तो है मददगार भी यहीं पर,
के हर शख़्स के है दस्त में तलवार भी यहीं पर//१

उफनते है,अब लश्करे जल्लाद भी बशर पर,
और करते है मजलूम पे जबरोंवार भी यहीं पर/२

रहतें नहीं उल्फत से कोई परस्तार भी ज़मी पर,के 
गुम हो गई है इखलास की दस्तार भी यहीं पर//३

कोई किसी के गम में शुमार ही नही है,वो एक
यकता खुदा ही हैं बस,गमखवार भी यहीं पर//४

देखे,सुने,पढ़ें है कई सुखनवार भी ज़मीं पर,नही मिला 
यू मिस्ल मीर तकी मीर सा सुखनवार भी यहीं पर//५

एटम के धनी होकर जो खुदको खुदा समझे, उफ्फ
 एसों के मार्फत ही,बने है खूनी दरबार भी यहीं पर//६

शिर्के परस्ती से भला कौन यहां बचा है के "शमा"
भी हुई है उल्फतें सनम में गिरफ़्तार भी यहीं पर//७
#shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर
  #onenight जो सबका हैं रब वही तो है
मददगार भी यहीं पर,के हर शख़्स के है दस्त में तलवार भी यहीं पर//१

उफनते है,अब लश्करे जल्लाद भी बशर पर,
और करते है मजलूम पे जबरोंवार भी यहीं पर/२

रहतें नहीं उल्फत से  कोई परस्तार भी ज़मी पर,के गुम हो गई है इखलास की दस्तार भी यहीं पर//३

#onenight जो सबका हैं रब वही तो है मददगार भी यहीं पर,के हर शख़्स के है दस्त में तलवार भी यहीं पर//१ उफनते है,अब लश्करे जल्लाद भी बशर पर, और करते है मजलूम पे जबरोंवार भी यहीं पर/२ रहतें नहीं उल्फत से कोई परस्तार भी ज़मी पर,के गुम हो गई है इखलास की दस्तार भी यहीं पर//३ #Trending #writersofindia #nojotohindi #poetrycorner #shamawritesBebaak #poetsofinda

558 Views