Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं ये नहीं कहता, मैं ये नहीं कहता। के चांद जमी प

मैं ये नहीं कहता, 
मैं ये नहीं कहता।
के चांद जमी पर ला दूंगा।
पर इतना जरूर है,
 के आईना साफ दिखा दूंगा।
मैं ये नहीं कहता,
मैं ये नहीं कहता ।
तेरी हर विश पूगा दूंगा।
पर इतना जरूर है,
तेरे लिए , तेरे लिए 
खुद की हस्ती मिटा दूंगा।

©Suneel Nohara
  #tereliye  rasmi कृष्णा वाघमारे, जालना , महाराष्ट्र,431211 चाँदनी Anupriya Anshu writer