काबिल हो या ना हो पर परमात्मा कहलाना है हर माता पिता को, जब पता है बच्चों को पढ़ा नहीं पाओगे, अच्छा जीवन नही दे पाओगे बीना किसी अपनी और बच्चों की ईच्छा मारे तो क्यों बेवजह अपने कंधो पर बोझ लेते हो, पहले काबिल बने फिर बच्चें जनें।
बच्चे पैदा करके उनका जीवन खराब करते हो और बच्चों को ये सोचने पर मजबूर करते हो की अपनी ही किस्मत खराब है,हम ही गरीब है। अगर अच्छी पढ़ाई हो तो हर इंसान कामयाब हो सकता है अपने क्षेत्र में। अक्षर ज्ञान दे दिया और लो बच्चों कर दिया तुम्हें काबिल हमने तो।😡
Dear parents. बेटियो को अक्षर ज्ञान ही ज़रूरी है तो आपको हमसे ज्यादा ज्ञान है आप ही क्यों नही ज्यादा कमा लेते ताकि हमारे सर से ये कमाने का भूत तो उतर जाए।😡
हमें भी अपना नाम बनाना है। हमे प्यार में ही नही पड़ना, सजना ही नही है,घर के कामों में मारे ही नही जाना है। साथ दे दो हमारा भी भाई पिता।🙏
हम अपने घरों को सुधारे तो कोई महानुभाव कोई सरकार कोई कानून कोई समाज सेवक पैदा नहीं होंगे, हमारे घरों में हमारी बहन बेटियों के हाल खराब है उन्हें बेहतर करने का जिम्मा हम औरों को दे?हम खुद घर में भेदभाव जैसी चीजे करते है तब समाज और जमाना हमारी बेटियो के साथ करता है।
अगर जमाना बदला है तो हमें अपने घरों के वातावरण में भी बदलाव लाना होगा, हमारे अपने हमसे अपने मन की बात कह सके,हम खुद उनसे कह सके फिर क्यों कोई तनाव में रहेगा।
केवल electronic device चलाने को आधुनिक युग या मॉर्डन जमाना नही कहा जाएगा। जब तक घर की नारी का जीवन आसान जीने लायक नही लगेगा तब तक कुछ सही नही होगा रिश्तों में। #ValentineDay#घरेलूहिंसा#3M#MissionMaanyMaang#मिशनमान्यमांग