Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहां खो गए वो बचपन के दिन जब रेत से घर बना कर खेला

कहां खो गए
वो बचपन के दिन
जब रेत से घर बना कर खेला करते थे
रेत में सने हम जिंदगी को
खुशमिजाजी से
जिया करते थे
आज उसी रेत को हाथ मे जब लेते है
तब एक अलग ही एहसास से
वाकिफ होते हैं
अब रेत हमे
जिंदगी के खेल
से रूबरू नहीं करा रहा
अब तो रेत को हाथों में
लेते ही
पल पल गुजरती
जिंदगी की तस्दीक करा रहा

©Poonam
  #रेत
#बचपन_की_यादें 
#बचपन 
#बचपन_के_दिन