एक साधारण लेखक के तौर पर अत्याधिक प्रसन्नता और बड़े ही गर्व के साथ मैं पेश करता हूँ “काव्य Saga (बोलती कविताओं का संग्रह)" जो कि मेरे द्वारा लिखी कई (118) काव्य रचनाओं का संकलन है।
ये पुस्तक मेरे लिए किसी अप्राप्य सपने से कम नहीं है, यह एक लेखक (कवि) के तौर पर मेरे लिए मेरे जीवन की सर्वप्रथम् और अब तक उच्चत्तम उपलब्धि है। मैं अपनी छाती चौड़ी कर, कलम को धार देते हुए बड़े गर्व के साथ कह सकता हूँ कि मैंने अपने सबसे पहले बड़े सपने को हासिल कर लिया है।
तो पेश है...
काव्य Saga
बोलती कविताओं का संग्रह
(Link In Instagram's Bio) #author#bookstagram#my_pen_my_strength#newbook#स्याहीकार#booklaunch#काव्यSaga#बोलतीकविताओंकासंग्रह