Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ल आपके जन्मदिन का मौका है । प्यार अपना सुनो ये त

ग़ज़ल
आपके जन्मदिन का मौका है ।
प्यार अपना सुनो ये तोफा है ।।१

क्या कहूँ इस सफ़र में मैं आगे ।
राह तूने ही आज मोड़ा है ।।२

जो मिला आपसे मुझे अब तक
बोलते आज सब ही धोखा है ।।३

हार कर बैठ फिर गया मैं भी ।
दिल पे मेरे पड़ा हथोड़ा है ।।४

लड़ तो सकता था मैं जमाने से ।
राह तूने ही अब न छोड़ा है ।।५

आज मर भी नहीं सका तुम बिन ।
हाल वो करके तूने छोड़ा है ।।६

बह रहे अश्क़ आज आँखों से ।
रक्त भी इस तरह निचोड़ा है ।७

कुछ कसर आपने नहीं छोड़ी ।
इस तरह दिल हमारा तोड़ा है ।।८

मान ले बात अब प्रखर दिल की ।
प्यार की राह में ही रोड़ा है ।।९

१४/०२/२०२४    -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल


आपके जन्मदिन का मौका है ।

प्यार अपना सुनो ये तोफा है ।।१
ग़ज़ल
आपके जन्मदिन का मौका है ।
प्यार अपना सुनो ये तोफा है ।।१

क्या कहूँ इस सफ़र में मैं आगे ।
राह तूने ही आज मोड़ा है ।।२

जो मिला आपसे मुझे अब तक
बोलते आज सब ही धोखा है ।।३

हार कर बैठ फिर गया मैं भी ।
दिल पे मेरे पड़ा हथोड़ा है ।।४

लड़ तो सकता था मैं जमाने से ।
राह तूने ही अब न छोड़ा है ।।५

आज मर भी नहीं सका तुम बिन ।
हाल वो करके तूने छोड़ा है ।।६

बह रहे अश्क़ आज आँखों से ।
रक्त भी इस तरह निचोड़ा है ।७

कुछ कसर आपने नहीं छोड़ी ।
इस तरह दिल हमारा तोड़ा है ।।८

मान ले बात अब प्रखर दिल की ।
प्यार की राह में ही रोड़ा है ।।९

१४/०२/२०२४    -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल


आपके जन्मदिन का मौका है ।

प्यार अपना सुनो ये तोफा है ।।१

ग़ज़ल आपके जन्मदिन का मौका है । प्यार अपना सुनो ये तोफा है ।।१ #शायरी