Nojoto: Largest Storytelling Platform

"ज्ञानार्जन की निरंतरता ही सफलता का सरलतम रास्ता

"ज्ञानार्जन की निरंतरता ही 
सफलता का सरलतम रास्ता है।"


"एक व्यक्ति जो यह सोंचकर पढ़ना बंद कर देता है 
कि उसकी स्कूली शिक्षा समाप्त हो चुकी है; 
सदैव निराश-हताश, 'सामान्य जीवन' 
जीने हेतु विवश रहता है। 
वस्तुतः इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि 
वह व्यवसाय क्या करता है, 
फ़र्क 'व्यवसाय की विशिष्टता' व उसके 
'विशिष्ट ज्ञान' से पड़ता है। 
ज्ञानार्जन की निरंतरता ही 
सफलता का सरलतम रास्ता है।"
                     ✍️ शैलेन्द्र

©HINDI SAHITYA SAGAR
  "ज्ञानार्जन की निरंतरता ही सफलता का सरलतम रास्ता है।"


"एक व्यक्ति जो यह सोंचकर पढ़ना बंद कर देता है कि उसकी स्कूली शिक्षा समाप्त हो चुकी है; सदैव निराश-हताश, 'सामान्य जीवन' जीने हेतु विवश रहता है। वस्तुतः इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वह व्यवसाय क्या करता है, फ़र्क 'व्यवसाय की विशिष्टता' व उसके 'विशिष्ट ज्ञान' से पड़ता है। ज्ञानार्जन की निरंतरता ही सफलता का सरलतम रास्ता है।"
                     ✍️ शैलेन्द्र
#Hindi  #hindi_quotes  #hindisahityasagar  #poetshailendra  #thought

"ज्ञानार्जन की निरंतरता ही सफलता का सरलतम रास्ता है।" "एक व्यक्ति जो यह सोंचकर पढ़ना बंद कर देता है कि उसकी स्कूली शिक्षा समाप्त हो चुकी है; सदैव निराश-हताश, 'सामान्य जीवन' जीने हेतु विवश रहता है। वस्तुतः इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वह व्यवसाय क्या करता है, फ़र्क 'व्यवसाय की विशिष्टता' व उसके 'विशिष्ट ज्ञान' से पड़ता है। ज्ञानार्जन की निरंतरता ही सफलता का सरलतम रास्ता है।" ✍️ शैलेन्द्र #Hindi #hindi_quotes #hindisahityasagar #poetshailendra #thought #विचार

335 Views