Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेहका बेहका मैं-- यहां। कोई दीवाना-- तो कोई। पागल

बेहका बेहका मैं-- यहां।
कोई दीवाना-- तो कोई।
 पागल समझे है-- यहां।(१)

                                                                        न समझो पागल-- मुझे।
                                                                       न ठेहेरा मैं-- दिवाना।
                                                                     मैं मुसाफिर हूं-- मुसाफिर।
                                                                     आया और, बस-- चला।(२)
न पुछो मैं हूं-- कौन।
रेहेता मैं घर-- कहां।
मैं फिरता हूं-- अवारा।
न मेरा हैं-- ठिकाना।(३)

                                                                     महकी महकी सी फ़ज़ा।
                                                                        रेहेता तो मैं-- यहां।
                                                                        नकोई घर- नकोई।
                                                                            नकोई हैं-- पता।(४)

   महकी महकी सी फ़ज़ा।
   बेहका बेहका मैं-- यहां।
    कोई दीवाना-- तो कोई।
     पागल समझे हैं-- यहां।(५)

©pk Love Sayr
  #pk love sayr
#nojoto
#गजल
pklovesayr7861

pk Love Sayr

Bronze Star
New Creator

#pk love sayr nojoto #गजल #शायरी

858 Views