Find the Best गजल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove गजल in hindi, love खान की गजल, love गजल, दिग्गजों की आवाज में गजल, दिग्गज की आवाज में गजल,
ᴍʀ.x
White मोहब्बत का मेरा #सफर #आखिरी है, ये #कागज कलम ये #गजल आखिरी है...❣️ #मिलूं ना मिलूं #इसलिए ढूढंना न हमें, तेरे #दर्द का अब ये #असर आखिरी है...,🥀 ©Mr. X #love_shayari Shivam Shukla abhay maurya(pathik) Swati sakshi yadav Sister Vismaya Creation
#love_shayari Shivam Shukla abhay maurya(pathik) Swati sakshi yadav Sister Vismaya Creation
read more#काव्यार्पण
White 1222 1222 122 है आलीशान घर आँगन नहीं है , दुपट्टा है मगर दामन नहीं है । पहुँचना चाहती हूं उस खुदा तक ,पहुँचने का कोई साधन नहीं है। हमें बाहों में लेने से क्या होगा, जिसम तो है हमारा मन नहीं है। महज सिंदूर ही तो भर रखा है, सुहागन कर दे जो साजन नहीं है। हमें यूं देख कर तन्हा वो जालिम, सुकूं से है कोई शिकवन नहीं है। सिले हैं होंठ मैंने जब से अपने, किसी से अब कोई अनबन नहीं है। बड़े चैन- ओ- सुकूं से रहती हूं अब,है दिल लेकिन मेरी धड़कन नहीं है। उसे शर्माना अब आता कहां है ,तवायफ है कोई दुल्हन नहीं है। मेरी तकदीर में ही वो लिखा है , जिसे पाने का कोई मन नहीं है। रकीबों की कहानी तुम कहो बस,वो बहना है मेरी सौतन नहीं है। हमारे पास हैं जज्बात केवल, हमारे पास काला धन नहीं है। वो कैसा है बता पाना है मुश्किल ,जुबां तो है मगर वरनन नहीं है। हमारे प्यार के हम ही हैं दुश्मन, अऔर दूजी कोई अर्चन नहीं है । दुआओं की तलब होती है अक्सर, दुआओं से भरा दामन नहीं है। प्रज्ञा शुक्ला, सीतापुर ©#काव्यार्पण दुपट्टा है मगर दामन नहीं है : प्रज्ञा शुक्ला #गजल #kavyarpan #काव्यार्पण #Sad_Status poetry for kids Extraterrestrial life urdu poetry hindi poetry on life punjabi poetry
दुपट्टा है मगर दामन नहीं है : प्रज्ञा शुक्ला #गजल #Kavyarpan #काव्यार्पण #Sad_Status poetry for kids Extraterrestrial life urdu poetry hindi poetry on life punjabi poetry
read moreMadhusudan Shrivastava
White राहों में जो मिलें उन्हें अपना बना के चल दुश्मन भी हों तो उनको गले से लगा के चल कुर्सी पे आज वो हैं तो उनको सलाम है अपना भी दिन आएगा ये उनको बता के चल सांसें उखड़ रहीं हैं औ बैरी हुआ जहां दुश्मन हुई है आज ये आब ओ हवा के चल पत्ते दरख़्त से गिरे तो आएंगे नए लौटेगा दिन सभी का रख ये हौसला के चल सुनने सुनाने की है ये महफ़िल अता करो गीत ओ ग़ज़ल या नज़्म रूबाई सुना के चल जो दोस्त थे वो दुश्मनी की राह चल पड़े दौर ए जहां यहां का है दुश्मन हुआ के चल रस्ते सभी खुलेंगे जो तुम मुस्कुराओगो दुश्मन भी साथ देंगे तेरा मुस्कुरा के चल ©Madhusudan Shrivastava #गजल मुस्कुरा के रूप
#गजल मुस्कुरा के रूप
read moreNilam Agarwalla
White आँखों में ख़्वाहिशों के सितारे लिए! क्या-क्या सोचा था मैंने हमारे लिए! ए सितमगर! नहीं छोड़ी तुमने कसर, रो रही हूँ क्यों फ़िर भी तुम्हारे लिए? तुमको सारे ज़माने ने जो ग़म दिए, उनके बदले मुझ ही से क्यों सारे लिए? न ही कन्धे, न मय, न धुआँ, न दवा, सह गई सब, बिना कुछ सहारे लिए! तुमने तोड़ा भरोसे को क्यों इस कदर? फैसले दिल ने कुछ, डर के मारे लिए! "भावना" की तो पहचान आसान है, हँस रही आँखों में अश्क़ खारे लिए! ~ भावना आरोही - #kavyitri #kavita ✍️ #word ©Nilam Agarwalla #गजल
S K Sachin उर्फ sachit
मेरी नई पुस्तक ©S K Sachin उर्फ sachit #गजल#पुस्तक#हिन्दी
Anjana Jain
White कांच का टुकड़ा था ये दिल, कांच सा रह जाएगा। बन सका ना आईना वो, ये गिला रह जाएगा। वक्त ने हमको सिखाया, पांव रखना फूककर, अब तलक तू जो न समझा, तो ठगा रह जाएगा। बुलबुला सा आब का तू, रौब करता क्यों भला बस समझ औकात अपनी, तो थमा रह जाएगा। वस्ल के दिन थे गुज़ारे, साथ तेरे जागकर अब जुदाई में तेरी वो, जागता रह जाएगा। बाद मतलब के दिखाते, जो हमेशा बेरुखी देखना उनको ही इक दिन, ये दगा रह जाएगा। जोड़ ले कितने महल, चाहे खजाने अंजना आएगी जिस दिन कजा, तू सोचता रह जाएगा। ©Anjana Jain #alone #गजल #gazallover #gazals #anjanaspoetry #Emotional #Emotion
#alone #गजल #gazallover #gazals #anjanaspoetry #Emotional #Emotion
read moreSunil Kumar Maurya Bekhud
वही शाम वही रात वही तारे हैं मगर मायूस दिल वही नजारे हैं लगा था कल जंग जीत कर आए आज बैठे हैं जैसे जिंदगी से हारे हैं मेरी जहां से खफा हो चांद गया गम मैं डूबे मिलते नहीं किनारे हैं गुल खिले खुशबू से घुट रहा है दम आज बेखुद हमें तड़पा रही बहारें हैं ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #गजल
THE VIKRANT RAJLIWAL SHOW
मेरी यानि की आपके अपने विक्रांत राजलीवाल की इस गजल में अल्फ़ाज़ों की सामथ्र्य और भावनाओं का खूबसूरत बयान है। शायरी की गहराई में विचारों की गहराई छुपी है, जो मन को छू लेती है। सबसे खास बात यह है कि यह गजल अपने शब्दों में एक अद्वितीय और विशेष रूप से व्यक्तिगत अनुभव को प्रकट करती है। विक्रांत राजलीवाल #gazal #गजल #VikrantRajliwala #vikrantrajliwal
read more