Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गजल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गजल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove गजल in hindi, love खान की गजल, love गजल, दिग्गजों की आवाज में गजल, दिग्गज की आवाज में गजल,

  • 783 Followers
  • 1508 Stories

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

#sad_qoute #gajal #गजल लाइफ कोट्स फ्रेंडशिप कोट्स लव कोट्स

read more
White "ग़ज़ल"

जलवा जो देखा उसका तो हैरान हो गऐ 
बिजली गिरी जो हम पे परेशान हो गऐ 

हम आज उनकी बातों से हैरान हो गऐ 
उनकी नज़र से कैसे हम अंजान हो गऐ 

चलते रहे हमेशा कहीं हम रूके नहीं 
इतना चले के रास्ते हैरान हो गऐ 

दंगे फ़साद रोज़ तो बढ़ने लगे यहाँ 
करते हैं काम जैसे वो हैवान हो गऐ 

सोचा न था कि पास हमारे वो आऐंगे 
देखा जो उनको सामने हैरान हो गऐ 

ज़ुल्मो सितम का सिलसिला थमता भी तो नहीं 
ये ज़ुल्म करने वाले तो हैवान हो गऐ 

तेरे जो राज़ है मेरे सीने में आजतक 
इतना कहा जो मैने वो बे जान हो गऐ 

हमने कभी तो ऐसा किसी से कहा नहीं 
किसने कहा है तुमसे परेशान हो गऐ 

मैने तो खुश मिज़ाज उन्हें देखा आजतक 
वो अब सियासी दौर की पहचान हो गऐ 

टूटा पहाड़ सर पे है उनके ये साफ़ है 
"कूकना" को देखकर वो परेशान हो गऐ 

चौधरी हरदीन कूकना
मकराना, राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #sad_qoute #gajal #गजल  लाइफ कोट्स फ्रेंडशिप कोट्स लव कोट्स

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

#sad_quotes #गजल लव लव स्टोरी

read more
White ग़ज़ल
हाल अपना सुनाऊँ भी कैसे भला 
दिल किसी से लगाऊँ भी कैसे भला 

आँख उससे मिलाऊँ भी कैसे भला 
बात दिल की बताऊँ भी कैसे भला 

टूटकर दिल मिरा तो बिखर ही गया 
दिल को अपने मनाऊँ भी कैसे भला 

लोग पीछे पड़े हैं मिरी जान के 
जान अपनी बचाऊँ भी कैसे भला 

तुमसे उल्फ़त मुझे हो गई आजकल 
लब पे ये बात लाऊँ भी कैसे भला 

जो भी करते हैं वो मुझसे होगा नहीं 
खुद को नीचा दिखाऊँ भी कैसे भला 

जानता हूँ सभी राज़ उसके मगर 
राज़ उसके छुपाऊँ भी कैसे भला 

मुद्दतों से नहीं बात उससे हुई 
हाँथ उससे मिलाऊँ भी कैसे भला 

उसकी हर बात गौहर समझने लगा 
बात आगे बढ़ाऊँ भी कैसे भला ।

चौधरी हरदीन कूकना, मकराना,
 राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #sad_quotes #गजल  लव लव स्टोरी

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

#good_night #गजल शायरी हिंदी

read more
White  ग़ज़ल

ढ़ूँढ़ने को निकले हैं आज के ज़माने में 
दोस्ती की किल्लत है दिल के आशियाने में,
जियो और जीने दो ये अटल हक़ीक़त है ,
क्या समझ के तुम मुझको लग गऐ मिटाने में ,
चाहते हैं ज़हनों में नफरतों की सुलगे आग ,
चैन पाऐं दिल उनके बस्तियाँ जलाने में, 
बेवफा कहा तुमने शौक से सुना हमने 
हम भी आगे आगे थे क्या जफाऐं ढ़ाने में ,
कत्ल बेगुनाहों का कर रहे हैं जो कातिल 
नाम उनके क्यों मुन्सिफ तुम लगे छुपाने में ,
आज गिर गयीं यारो मिरे घर की दिवारें 
दख्ल वादो बारिश है क्या उन्हें गिराने में ,
बस कसूर इतना था आपको कहा अपना ,
हो गऐ ख़फ़ा मुझसे लग गऐ सताने में,
अपनी राह से हटकर लग गऐ कहाँ हम भी ,
रास्ते से न वाकिफ़ रास्ता दिखाने में ,
है महान का चर्चा हर जगह मगर गौहर
हैं बराबर हम शामिल हिन्द के बसाने में ,

चौधरी हरदीन कूकना, मकराना
राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #good_night #गजल  शायरी हिंदी

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

#SunSet #गजल #nojotohindi 'दर्द भरी शायरी' शायरी शायरी लव खूबसूरत दो लाइन शायरी

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset """""""""""""""""""ग़ज़ल """"""""""""""""

उसने सिक्का जमा लिया अपना 
खूब सीना फुला लिया अपना 

उसने चेहरा छुपा लिया अपना 
मैने भी सर घुमा लिया अपना 

ये सियासत में होता रहता है 
आज फिर सर झुका लिया अपना 

बात ही बात में हुआ ऐसा 
राज़ उसने छुपा लिया अपना 

काम ऐसा मैं कर नहीं सकता 
जिसको देखा बना लिया अपना 

उसने सीखा इधर उधर जाना 
फिर से उसको बना लिया अपना 

जो भी कहना है उससे कह लो तुम 
उसने जलवा दिखा लिया अपना 

मुझपे ऐहसाँ किया था जो उसने 
आज बदला चुका लिया अपना 

फ़र्क पड़ता नहीं है गौहर को 
ग़ैर को भी बना लिया अपना 

चौधरी हरदीन कूकना 
मकराना, राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #SunSet #गजल #Nojoto #nojotohindi  'दर्द भरी शायरी' शायरी शायरी लव खूबसूरत दो लाइन शायरी

Shilpa Yadav

#lovelife #गजल#गजल_सृजन #shilpayadavpoetry R Ojha Neel Vishalkumar "Vishal" Ravi Ranjan Kumar Kausik Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

read more
Unsplash आजकल लिख रही हू मनमर्जियां अपनी
सच कह नहीं सकती तो झूठ उधार लेती हूं
बेशक मैं दर्द ए मुरीद सी भूल जाऊं खुदको
अपने शब्दों से लोगों को सुधार देती हूं
तरबियत इतनी कि तबियत खराब कर दूं
कह दो जरा तो अपनी न सही दूसरों की
भी जीवनी को पन्ने पर उतार देती हूं
मैं वो शख्श हूं जिसका जमीर जिंदा है
सच कह नहीं रकती तो झूठ उधार लेती हूं

©Shilpa Yadav #lovelife #गजल#गजल_सृजन #shilpayadavpoetry R Ojha  Neel  Vishalkumar "Vishal"  Ravi Ranjan Kumar Kausik  Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

poet-Akash kumar

#गजल 7:30

read more

Sayah~

#kahaaniyan #गजल #gazal Shayari Poetry

read more

ᴍʀ.x

#love_shayari Shivam Shukla abhay maurya(pathik) Swati sakshi yadav Sister Vismaya Creation

read more
White मोहब्बत का मेरा #सफर #आखिरी है, 

          ये #कागज कलम ये #गजल आखिरी है...❣️ 

#मिलूं ना मिलूं #इसलिए ढूढंना न हमें, 

          तेरे #दर्द का अब ये #असर आखिरी है...,🥀

©Mr. X #love_shayari  Shivam Shukla  abhay maurya(pathik)  Swati  sakshi yadav  Sister  Vismaya Creation

#काव्यार्पण

दुपट्टा है मगर दामन नहीं है : प्रज्ञा शुक्ला #गजल #Kavyarpan #काव्यार्पण #Sad_Status poetry for kids Extraterrestrial life urdu poetry hindi poetry on life punjabi poetry

read more
White 

1222 1222 122
है आलीशान घर आँगन नहीं है , दुपट्टा है मगर दामन नहीं है ।
पहुँचना चाहती हूं उस खुदा तक ,पहुँचने का कोई साधन नहीं है।

हमें बाहों में लेने से क्या होगा, जिसम तो है हमारा मन नहीं है।

महज सिंदूर ही तो भर रखा है, सुहागन कर दे जो साजन नहीं है।

हमें यूं देख कर तन्हा वो जालिम, सुकूं से है कोई शिकवन नहीं है।

सिले हैं होंठ मैंने जब से अपने, किसी से अब कोई अनबन नहीं है।

बड़े चैन- ओ- सुकूं से रहती हूं अब,है दिल लेकिन मेरी धड़कन नहीं है।

उसे शर्माना अब आता कहां है ,तवायफ है कोई दुल्हन नहीं है।

मेरी तकदीर में ही वो लिखा है , जिसे पाने का कोई मन नहीं है।

रकीबों की कहानी तुम कहो बस,वो बहना है मेरी सौतन नहीं है।

हमारे पास हैं जज्बात केवल, हमारे पास काला धन नहीं है।

वो कैसा है बता पाना है मुश्किल ,जुबां तो है मगर वरनन नहीं है।

हमारे प्यार के हम ही हैं दुश्मन, अऔर दूजी कोई अर्चन नहीं है ।

दुआओं की तलब होती है अक्सर, दुआओं से भरा दामन नहीं है।

प्रज्ञा शुक्ला, सीतापुर

©#काव्यार्पण दुपट्टा है मगर दामन नहीं है : प्रज्ञा शुक्ला
#गजल #kavyarpan #काव्यार्पण 


#Sad_Status  poetry for kids Extraterrestrial life urdu poetry hindi poetry on life punjabi poetry

Madhusudan Shrivastava

#गजल मुस्कुरा के रूप

read more
White राहों में जो मिलें उन्हें अपना बना के चल 
दुश्मन भी हों तो उनको गले से लगा के चल

कुर्सी पे आज वो हैं तो उनको सलाम है
अपना भी दिन आएगा ये उनको बता के चल

सांसें उखड़ रहीं हैं औ बैरी हुआ जहां 
दुश्मन हुई है आज ये आब ओ हवा के चल

पत्ते दरख़्त से गिरे तो आएंगे नए
लौटेगा दिन सभी का रख ये हौसला के चल

सुनने सुनाने की है ये महफ़िल अता करो 
गीत ओ ग़ज़ल या नज़्म रूबाई सुना के चल

जो दोस्त थे वो दुश्मनी की राह चल पड़े 
दौर ए जहां यहां का है दुश्मन हुआ के चल

रस्ते सभी खुलेंगे जो तुम मुस्कुराओगो 
दुश्मन भी साथ देंगे तेरा मुस्कुरा के चल

©Madhusudan Shrivastava #गजल 
मुस्कुरा के रूप
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile