Nojoto: Largest Storytelling Platform

तन्हा सफर तन्हा सफर ये कटे कैसे, कोई तो साथी चाहि

तन्हा सफर

तन्हा सफर ये कटे कैसे,
कोई तो साथी चाहिए।
काम बहुत किया है मैंने,
अब हमसफ़र चाहिए।

जिंदगी के इस पड़ाव में,
कोई तो ऐसी चाहिए।
जो दुख दर्द मेरे बाँट सके,
ऐसी ही राही चाहिए।

कुछ पल खुशी के बाँट सकें,
एक हमजोली चाहिए।
जिंदगी बन गई अब पहेली,
सुलझाने वाली चाहिए।

तिनका तिनका बिखर रहा हूँ,
समेटने वाली चाहिए।
जिंदगी को अब संभालूँ कैसे,
संभालने वाली चाहिए।

तन्हा सफर ये कटे कैसे,
कोई तो साथी चाहिए।
काम बहुत किया है मैंने,
अब हमसफ़र चाहिए।
.........................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit 
  #तन्हा_सफर #nojotohindi 

तन्हा सफर

तन्हा सफर ये कटे कैसे,
कोई तो साथी चाहिए।
काम बहुत किया है मैंने,
अब हमसफ़र चाहिए।
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator

#तन्हा_सफर #nojotohindi तन्हा सफर तन्हा सफर ये कटे कैसे, कोई तो साथी चाहिए। काम बहुत किया है मैंने, अब हमसफ़र चाहिए। #Poetry #sandiprohila

432 Views