Nojoto: Largest Storytelling Platform

सागर सा उमड़ता मन हो रहा है, जैसे चट्टानों को तोड

सागर  सा उमड़ता मन हो रहा है,
जैसे चट्टानों को तोड़ डालना चाहता हूं,
मन के गहराई में जैसे आग सी धधक रही हों,
 इतना शोर है अंदर की पल भर में 
दुनिया को बहरा कर दु,
सागर सा मन उमड़ सा चला है, 
और बाहर से शांत ही*
न जानें आने वाले पल में क्या है, 
 लेकीन लहरे किसी तेज 
प्रहार से कम भी नहीं।

©Raj 
  sound of Heart
#Love #Heart #voiceoflove #friends #Nojoto Dream club gudiya swetu Zarna dayma