Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल के मखमली एहसासों में तेरा नाम होता है। तेरे गल

दिल के मखमली एहसासों में तेरा नाम होता है।
तेरे गली मोहल्लों में हीं मेरा मुकाम होता है।

नाम लेकर तेरा मेरे दिन का आगाज़ होता है।
यूहीं तुम्हें खुश करने के लिए विश नहीं करता
बल्कि मेरी हर सफलता में तेरा नाम होता है।

तेरी खुशी के लिए मेरी खुशी कुछ नहीं है।
तू जो बोले वही सही है।
हम इतने खुदगर्ज नहीं जो तुझे बदनाम कर दे
मेरे दर्दों के मरहम के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है।

तुझे खुश करने कि चाहत में तुझे नाराज कर देता हूं।
तू कौन है मेरी जो तुझपे अधिकार करता हूं।

तू अपने दिल किमालकिन है मैं अपने दिल का
तेरा तो पता नहीं पर मैं तुझे बहुत प्यार करता हूं।
मैं तुझे बहुत प्यार करता हूं, तुझपे जां निसार करता हूं।

©Ranveer__Maheshwari
  दिल के मखमली एहसासों में तेरा नाम होता है।तेरे गली मोहल्लों में हीं मेरा मुकाम होता है।
नाम लेकर तेरा मेरे दिन का आगाज़ होता है।
यूहीं तुम्हें खुश करने के लिए विश नहीं करता
बल्कि मेरी हर सफलता में तेरा नाम होता है।
तेरी खुशी के लिए मेरी खुशी कुछ नहीं है।
तू जो बोले वही सही है।
हम इतने खुदगर्ज नहीं जो तुझे बदनाम कर दे
मेरे दर्दों के मरहम के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है।

दिल के मखमली एहसासों में तेरा नाम होता है।तेरे गली मोहल्लों में हीं मेरा मुकाम होता है। नाम लेकर तेरा मेरे दिन का आगाज़ होता है। यूहीं तुम्हें खुश करने के लिए विश नहीं करता बल्कि मेरी हर सफलता में तेरा नाम होता है। तेरी खुशी के लिए मेरी खुशी कुछ नहीं है। तू जो बोले वही सही है। हम इतने खुदगर्ज नहीं जो तुझे बदनाम कर दे मेरे दर्दों के मरहम के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है। #शायरी #foryou #filing #ranveermaheshwari #CityWinter

687 Views