दिल के मखमली एहसासों में तेरा नाम होता है।तेरे गली मोहल्लों में हीं मेरा मुकाम होता है।
नाम लेकर तेरा मेरे दिन का आगाज़ होता है।
यूहीं तुम्हें खुश करने के लिए विश नहीं करता
बल्कि मेरी हर सफलता में तेरा नाम होता है।
तेरी खुशी के लिए मेरी खुशी कुछ नहीं है।
तू जो बोले वही सही है।
हम इतने खुदगर्ज नहीं जो तुझे बदनाम कर दे
मेरे दर्दों के मरहम के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है। #शायरी#foryou#filing#ranveermaheshwari#CityWinter