Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना तलवारों ने मारा था, ना भालो ने मारा था। मुझे त

ना तलवारों ने मारा था,
ना भालो ने मारा था।

मुझे तो कठोर शब्दों,
और मेरे अपनों के तानों ने मारा था।

मुझे तो इस देश की लाचार व्यवस्था,
और भ्रष्टाचार के आधारों ने मारा था।

टूट चुका था मैं, देख इस तंत्र की नाकामी,
मुझे तो इस तंत्र के वादों ने मारा था‌।
                         ---------------आनन्द

©आनन्द कुमार 
  #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#छात्र