Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं चराग़ हूं ======== अकेले जलने को चला हूँ रातभर

मैं चराग़ हूं
========
अकेले जलने को चला हूँ
रातभर चलने को चला हूं

हवा की कोशिश है बुझाने की
हवा से मिलने को चला हूं

फडफडाता हूं टिमटिमाता हूं
 गिरकर संभलने को चला हूं

जलने को मुझमें अभी कुछ है
फूल बनकर खिलने को चला हूं

जलकर लोगों को दिखाऊँ रास्ता
इस सोंच में ढ़लने को चला हूं

रात आंधी सर पटककर सो गई
उसके संग टहलने को चला हूं

जबतक मुझमें है जलने का हुनर
उस हुनर को तोलने को चला हू

©Qamar Abbas
  #अकेलाचराग़  firjan md Naresh Jindal Badal Singh Sm@rt Divi KhaultiSyahi  Nasiba Bibi mangalviras Anjali Yadav अहिरानी Lucknow nida Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ  Sneha Pradhan Rahul Jangir Ajit bhoi rasmi vishal verma  Vivek Dixit swatantra MM Mumtaz Sanjana Kavya Lovelesh