Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुश्किल थे हालात रात वो समझता नहीं है देर

White  मुश्किल थे हालात रात वो समझता नहीं है 
देर से आए मेरा सलाम तो उसे चलता नहीं है 

क्या बताता में उसको दर्द कितना था 
उसे हो कोई तकलीफ अच्छा लगता नहीं है 

देर से सोकर सुबह उठना मुश्किल था बहुत 
अब कहाँ ढूँढे उसे वो कहीं मिलता नहीं है 

उसके सिवा नहीं गुजरता कोई दिन मेरा 
मेरे दिल को उसके सिवा कोई जंचता नहीं है 

Good Morning  !!
Care and Take Care !!

©Ravikant Dushe
  #cg_forest  poonam atrey Sangeet... vineetapanchal Parul (kiran)Yadav sonam