Nojoto: Largest Storytelling Platform

नवरात्रि के नौ दिन माँ घर घर पूजी जाती है थाल सजा

नवरात्रि के नौ दिन माँ घर घर पूजी जाती है
थाल सजा और दीप जला मंदिरों में ज्योत जलाती है ,
सातवें दिन तब जाकर माँ अपने दरस कराती है 
ढोल नगारे शंखनाद से कुल को हर्षित कर जाती है ।
आठवें रूप में महागौरी सौभाग्य वरदान दे जाती है 
नवें रूप में सिद्धिदात्री धन धान्य पूर्ण कर जाती है ,
दसवें दिन माँ फिर सबके आंखों को नम कर जाती है 
अपने पीछे हम सब बच्चों को छोड़, 
वो जल विलीन हो जाती है ॥

©Rakhi Jha
  #नवरात्रि 
#navratri 
#special 
#Devotional 
#Nojoto 
#nojohindi 
#rakhikumarijha