Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारी खुशियां ही हमारी ताकत है खुश रहने के लिए कुछ

हमारी खुशियां ही हमारी ताकत है
खुश रहने के लिए कुछ भी कर जाइए
घूमने का शौक है तो बेहिचक घूमिए
शॉपिंग भी बिंदास होकर करिए
कोई नहीं मिले तो अकेले ही निकल जाइए
सखियों के संग खूब खिलखिलाइये
चाय की चुस्की या आइसक्रीम🍦 के मजे लीजिए
खाने में भी खूब चटखारे लगाइए
जींस, शरारा, सूट्स या गाउन पहनिए
या जो भी मन को भाए पहन डालिए
कुछ लिखिए,पढ़िए या मन का करिए
बेसुरा ही सही,गीत गुनगुनाइए 
अपनी खुशियों के हम है मालिक
हम पर कोई हुकुम मत चलाइए

©पूर्वार्थ
  #मजे ले