Find the Best मजे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमजे में हम है शायरी, मजेंटा कलर कौन सा है, मजेंटा कलर कैसा होता है, मजेंटा कलर कैसे बनता है, मजे में हो,
its_pammuuu
जब नादान थे तो जिंदगी के मज़े लेते थे, समझदार हुए तो जिंदगी मज़े ले रही हैं। ©Prem Singh #जिंदगी_के_मज़े #मजे #Life
#जिंदगी_के_मज़े #मजे Life
read moreपूर्वार्थ
हमारी खुशियां ही हमारी ताकत है खुश रहने के लिए कुछ भी कर जाइए घूमने का शौक है तो बेहिचक घूमिए शॉपिंग भी बिंदास होकर करिए कोई नहीं मिले तो अकेले ही निकल जाइए सखियों के संग खूब खिलखिलाइये चाय की चुस्की या आइसक्रीम🍦 के मजे लीजिए खाने में भी खूब चटखारे लगाइए जींस, शरारा, सूट्स या गाउन पहनिए या जो भी मन को भाए पहन डालिए कुछ लिखिए,पढ़िए या मन का करिए बेसुरा ही सही,गीत गुनगुनाइए अपनी खुशियों के हम है मालिक हम पर कोई हुकुम मत चलाइए ©पूर्वार्थ #मजे ले
#मजे ले
read moreDr. H(s)uman , Homoeopath
किसी को समझने के लिए कितने दिन काफी होते हैं? किसी को बताने के लिए कितने दिन के साथी होने होते हैं ? हम तो बंजर भूमि से भी पानी निकाल लें ऐसी संकल्प लेते हैं जो जीत न जाएं उनका दिल ये कलंक बस अभी धोते हैं ज़माने में कुछ नहीं मिलेगा मेरे दोस्त अभी उठो और लग जाओ भविष्य बनाने में क्योंकि पूरी दुनिया तुम्हारी नाकामी पर मजे लेते हैं। ©Dr. H(s)uman , Homoeopath #मजे
Aamir Qais AnZar
Sab Zindagi ke maze le rahein hai ya fir Zindagi sabke maze le rahi hai.. 🤔 #सबके #मजे #नासमझी #सबसेबड़ीसमस्या #15WordPoem #15wordStory #ज़िन्दगीतुम #ज़िन्दगीकाख़्वाब YourQuote Humour
#सबके #मजे #नासमझी #सबसेबड़ीसमस्या #15wordpoem #15wordstory #ज़िन्दगीतुम #ज़िन्दगीकाख़्वाब YourQuote Humour
read moreBabita Buch
इस तरह लहरो के मजे ले रहा हूं लेहरो की मोजो मे तैर रह़ा हूं पानी को काट कर आगे। बढ़ रहा हूं ©Babita Bucha #मजे
Rakesh Kumar Himanshu
याद है वो दिन जो हम साथ बिताया करते थे, हर पल जिंदगी के मजे में उड़ाया करते थे। ना था रिश्तों का बंधन, गमों के एहसास ना थे, हर शाम बस बेमतलब बातों में ज़ाया करते थे। ना मैं सोचता था, ना तुम सोचते थे, मुट्ठी भर मोती साथ में लुटाया करते थे। मैं बैठता था गंगा के तीरे, तुम भी बैठते थे, हर शाम घंटों वहीं बिताया करते थे। कभी मेरे घर पे, तो कभी तुम्हारे घर पे, सारा दिन सिर्फ फालतू की गप्पे लड़ाया करते थे। कभी मैं सोचता था, तो कभी तुम भी सोचते थे, की आगे कुछ करना है, या यूं ही विचरना है, चिंता होती थी, पर फिर उन्हीं बेकार की बातों में खो जाया करते थे। मैं भी अनजान था, तुम भी अनजान थे, हर लम्हें जिंदगी के गुमनामियों में बिताया करते थे। कभी चक्कर लगाते थे, तो कभी थक कर बैठ जाते थे, फिर ठंडे पानी के दो घूंट गले में उतारा करते थे। याद है वो दिन जो हम साथ बिताया करते थे, हर पल जिंदगी के मजे में उड़ाया करते थे।। #tourdelhi #friendship#patna
निखिल कुमार अंजान
सड़कों पर रोज बलात्कार होते हैं हवस भरी निगाहों का शिकार होते हैं राम के भेष मे रावण का किरदार होते हैं निगाहों मे सिर्फ अंगों के उभार होते हैं न बहन का ख्याल आता है न बेटी का माँ की उम्र की भी क्यों न हो बस देह का नशा छा जाता है छूने का भरसक प्रयास होता है थोड़ा सोच तो भाई कहीं न कहीं तेरी बहन बेटी माँ के साथ भी एेसा होता है तेरे जैसे और भी होगें जिनका भी यही प्रयास होता है अरे छोड़ न ले ले मजे तेरा कौन सा कुछ खोता है वो तो सिर्फ भोगने के लिए है इसलिए तो उसका का जन्म होता है सार्वजनिक वाहनों मे जब तू जबरदस्ती टच होता है सोचना तेरे घर से भी किसी का शोषण होता है पर तेरा क्या जाता है तुझे तो बढ़ा मजा आता है जब मजे लेने खातिर तू किसी से सट जाता है सामने तेरी बहन खड़ी हो कोई उसे सताता हो चेहरे पर क्या भाव होगें वो देखना चाहता हूँ भूखे भेडिए से भी बदतर हो गया जो किरदार उसको वापस इंसान के चोले मे समेटना चाहता हूँ आज #अंजान बन फिर सब भूलना चाहता हूँ......... #अंजान..... सड़कों पर रोज बलात्कार होते हैं हवस भरी निगाहों का शिकार होते हैं राम के भेष मे रावण का किरदार होते हैं निगाहों मे सिर्फ अंगों के उभार होते हैं न बहन का ख्याल आता है न बेटी का माँ की उम्र की भी क्यों न हो बस देह का नशा छा जाता है छूने का भरसक प्रयास होता है
सड़कों पर रोज बलात्कार होते हैं हवस भरी निगाहों का शिकार होते हैं राम के भेष मे रावण का किरदार होते हैं निगाहों मे सिर्फ अंगों के उभार होते हैं न बहन का ख्याल आता है न बेटी का माँ की उम्र की भी क्यों न हो बस देह का नशा छा जाता है छूने का भरसक प्रयास होता है
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited