Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #mission life प्रकृति मां घर में कोई नहीं

White #mission life 
प्रकृति मां 
घर में कोई नहीं कमाने वाला 
दुनिया की नजरों पे भी कई सवाल 
सहन जाती है।एक मां की ममता
जब देता समाज कई रूप और कई नाम ।
 नारी शक्ति है वह है बलवान 
जग की जन्म दाता है।
और सोच के रह जाती है कुछ 
माफ कर देती है तुमको जान कार 
 अपना पिता, भाई और पुत्र महान
जीवन को जीने के लिए 
 अनेकों पहलुओं से गुजरना पड़ता है।

©Anup ji star
  #mothers_day 
#jivan ki rah 
#mission life