Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू बेलगाम सा घोड़ा है मै अनुशासन प्रिय नारी हूं त

तू बेलगाम सा घोड़ा है मै अनुशासन प्रिय नारी हूं

तू बेशक गंदा पानी है मैं भागीरथी दुलारी हूं

दो बोल जो मीठे बोल दिये तू सर पर मेरे बैठ गया

कैसे तूने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं।

मेरे झुमके के उद्दवेलन से ये पवन सुहानी चलती है

एक पल को मैं मुस्काऊं तब ये कच्ची कलियां खिलती हैं

जब केश मेरे लहराते हैं तब काली घटा छा जाती है

मेरे यौवन से ले सुगंध रति में सुंदरता आती है

तू पाप की गठरी जोड़ रहा मैं पुण्य की भागीदारी हूं

तूने जब मन को सहलाया मैं उस पल की आभारी हूं

तू शहर का शोर शराबा है मैं गांव की कोयल प्यारी हूं।

कैसे तुमने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं।

2.तुम वर्तमान की कालिख हो प्रारब्ध की मैं पुरवाई हूं

तुम आभासी प्रतिबिंब सदा मैं अंतस की गहराई हूं

तुम धूं धूं कर के जलते हो मैं सरिता जैसी बहती हूं

तुम टोंका टांकी करते हो मैं पृथ्वी सा सब सहती हूं

गर लगे हमारे मुंह तो अब हम दुर्गा ही बन जायेंगे

है यू पी पुलिस में धाक बड़ी ऐंटी रोमियो बुलायेगे

मैं पति प्राइवेट सेक्टर हूं ना मैं जनहित में जारी हूं।

कैसे तुमने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं।

3. ना बातचीत का ढंग तुझे मैं कितनी ही मृदुभाषी हूं

तू नॉनस्टॉप-सा म्यूजिक है मैं मौन की बस अभिलाषी हूं 

है नई नई तेरी दौलत इसलिए तुझे अभिमान हुआ

मेरा परिवार सदा से ही संस्कारों से धनवान हुआ

है नशा तुझे दौलत का तो ये निश्चय क्षीण हो जायेगा

अपनी मृत्यु पर क्या फिर तू पैसे से भीड़ जुटाएगा

है ब्राह्मण कुल में जन्म हुआ है गर्व मुझे संस्कारी हूं।

कैसे तुमने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं।

4.तुम चाइनीज मोबाईल हो और मैं एप्पल का ब्रांड प्रिये

तुम बेशक बादशाह होगे मैं हनी सिंह की फैन प्रिये

तुम कपिल की बकबक सुनते हो और मैं बिग बॉस की दर्शक हूं

तुम खुद को सलमान समझते हो मैं तुमसे भी आकर्षक हूं

हम सीतापुर वाले साहब कट्टाधारी कहलाते हैं

यदि बात हमारे प्रेम की हो तो नतमस्तक हो जाते हैं

चिंदी चोर चांदनी चौक के तुम मैं नैमिषधाम दुलारी हूं।

कैसे तुमने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं।


कवयित्री - प्रज्ञा शुक्ला सीतापुर

©#काव्यार्पण #proposeday #kavyarpan #nojoto #sitapur 


#HappyRoseDay 
तू बेलगाम सा घोड़ा है मै अनुशासन प्रिय नारी हूं

तू बेशक गंदा पानी है मैं भागीरथी दुलारी हूं

दो बोल जो मीठे बोल दिये तू सर पर मेरे बैठ गया

कैसे तूने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं।


1.मेरे झुमके के उद्दवेलन से ये पवन सुहानी चलती है

एक पल को मैं मुस्काऊं तब ये कच्ची कलियां खिलती हैं

जब केश मेरे लहराते हैं तब काली घटा छा जाती है

मेरे यौवन से ले सुगंध रति में सुंदरता आती है

तू पाप की गठरी जोड़ रहा मैं पुण्य की भागीदारी हूं

तूने जब मन को सहलाया मैं उस पल की आभारी हूं

तू शहर का शोर शराबा है मैं गांव की कोयल प्यारी हूं।

कैसे तुमने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं।



2.तुम वर्तमान की कालिख हो प्रारब्ध की मैं पुरवाई हूं

तुम आभासी प्रतिबिंब सदा मैं अंतस की गहराई हूं

तुम धूं धूं कर के जलते हो मैं सरिता जैसी बहती हूं

तुम टोंका टांकी करते हो मैं पृथ्वी सा सब सहती हूं

गर लगे हमारे मुंह तो अब हम दुर्गा ही बन जायेंगे

है यू पी पुलिस में धाक बड़ी ऐंटी रोमियो बुलायेगे

मैं पति प्राइवेट सेक्टर हूं ना मैं जनहित में जारी हूं।

कैसे तुमने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं।



3. ना बातचीत का ढंग तुझे मैं कितनी ही मृदुभाषी हूं

तू नॉनस्टॉप-सा म्यूजिक है मैं मौन की बस अभिलाषी हूं 

है नई नई तेरी दौलत इसलिए तुझे अभिमान हुआ

मेरा परिवार सदा से ही संस्कारों से धनवान हुआ

है नशा तुझे दौलत का तो ये निश्चय क्षीण हो जायेगा

अपनी मृत्यु पर क्या फिर तू पैसे से भीड़ जुटाएगा

है ब्राह्मण कुल में जन्म हुआ है गर्व मुझे संस्कारी हूं।

कैसे तुमने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं।



4.तुम चाइनीज मोबाईल हो और मैं एप्पल का ब्रांड प्रिये

तुम बेशक बादशाह होगे मैं हनी सिंह की फैन प्रिये

तुम कपिल की बकबक सुनते हो और मैं बिग बॉस की दर्शक हूं

तुम खुद को सलमान समझते हो मैं तुमसे भी आकर्षक हूं

हम सीतापुर वाले साहब कट्टाधारी कहलाते हैं

यदि बात हमारे प्रेम की हो तो नतमस्तक हो जाते हैं

चिंदी चोर चांदनी चौक के तुम मैं नैमिषधाम दुलारी हूं।

कैसे तुमने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं।


कवयित्री - प्रज्ञा शुक्ला सीतापुर

 shivom upadhyay Dhanraj Gamare Er Aryan Tiwari Hardik Mahajan Gautam  #शुन्य राणा Yash Mehta बदनाम Kajal Singh [ ज़िंदगी ] Sircastic Saurabh

#proposeday #Kavyarpan nojoto #sitapur #HappyRoseDay तू बेलगाम सा घोड़ा है मै अनुशासन प्रिय नारी हूं तू बेशक गंदा पानी है मैं भागीरथी दुलारी हूं दो बोल जो मीठे बोल दिये तू सर पर मेरे बैठ गया कैसे तूने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं। 1.मेरे झुमके के उद्दवेलन से ये पवन सुहानी चलती है एक पल को मैं मुस्काऊं तब ये कच्ची कलियां खिलती हैं जब केश मेरे लहराते हैं तब काली घटा छा जाती है मेरे यौवन से ले सुगंध रति में सुंदरता आती है तू पाप की गठरी जोड़ रहा मैं पुण्य की भागीदारी हूं तूने जब मन को सहलाया मैं उस पल की आभारी हूं तू शहर का शोर शराबा है मैं गांव की कोयल प्यारी हूं। कैसे तुमने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं। 2.तुम वर्तमान की कालिख हो प्रारब्ध की मैं पुरवाई हूं तुम आभासी प्रतिबिंब सदा मैं अंतस की गहराई हूं तुम धूं धूं कर के जलते हो मैं सरिता जैसी बहती हूं तुम टोंका टांकी करते हो मैं पृथ्वी सा सब सहती हूं गर लगे हमारे मुंह तो अब हम दुर्गा ही बन जायेंगे है यू पी पुलिस में धाक बड़ी ऐंटी रोमियो बुलायेगे मैं पति प्राइवेट सेक्टर हूं ना मैं जनहित में जारी हूं। कैसे तुमने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं। 3. ना बातचीत का ढंग तुझे मैं कितनी ही मृदुभाषी हूं तू नॉनस्टॉप-सा म्यूजिक है मैं मौन की बस अभिलाषी हूं  है नई नई तेरी दौलत इसलिए तुझे अभिमान हुआ मेरा परिवार सदा से ही संस्कारों से धनवान हुआ है नशा तुझे दौलत का तो ये निश्चय क्षीण हो जायेगा अपनी मृत्यु पर क्या फिर तू पैसे से भीड़ जुटाएगा है ब्राह्मण कुल में जन्म हुआ है गर्व मुझे संस्कारी हूं। कैसे तुमने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं। 4.तुम चाइनीज मोबाईल हो और मैं एप्पल का ब्रांड प्रिये तुम बेशक बादशाह होगे मैं हनी सिंह की फैन प्रिये तुम कपिल की बकबक सुनते हो और मैं बिग बॉस की दर्शक हूं तुम खुद को सलमान समझते हो मैं तुमसे भी आकर्षक हूं हम सीतापुर वाले साहब कट्टाधारी कहलाते हैं यदि बात हमारे प्रेम की हो तो नतमस्तक हो जाते हैं चिंदी चोर चांदनी चौक के तुम मैं नैमिषधाम दुलारी हूं। कैसे तुमने ये सोंच लिया मैं अब से सिर्फ तुम्हारी हूं। कवयित्री - प्रज्ञा शुक्ला सीतापुर shivom upadhyay Dhanraj Gamare Er Aryan Tiwari Hardik Mahajan Gautam #शुन्य राणा Yash Mehta बदनाम Kajal Singh [ ज़िंदगी ] Sircastic Saurabh #काव्यार्पण #darbaredil

504 Views