Nojoto: Largest Storytelling Platform
kavyarpan8505
  • 326Stories
  • 6.0KFollowers
  • 30.1KLove
    23.9LacViews

#काव्यार्पण

"बस इतना समझ लो तुम्हारी पहुँच से बाहर हूं मैं"

kavyarpan.in

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f3cdc36cf72825d83d60e282e7f20588

#काव्यार्पण

White अंधेरी रात है और चांद निकल आया है
ये मेरी जुल्फ है या फिर किसी का साया है।

तू मेरे दिल से गया है निकल के जिस दिन से
मैने तेरे जैसा एक आईना बनाया है।

छोड़ कर जाते भी हैं फिर वहीं आ जाते हैं
आपने भूलभुलैया सा दिल बनाया है।

वो कौन था जो मेरे सामने खड़ा था अभी
ये कौन है कि जिसने सीने से लगाया है।

ताज़्जुब है कि ये मुझ पर असर नहीं करता
ये तुमने दर्द भरा शेर जो सुनाया है।

हवस बिलखती थी दिन रात मेरे कदमों में 
मैंने इक आदमी को देवता बनाया है।

ये दिल है उसका और वो किसी की बांहों में 
वो अपना है या फिर कहूं कि वो पराया है ।

अलग रुआब से वो आज मिला था हमसे
पता चला वो किसी जिस्म से नहाया है।

अभी अभी खबर मिली थी मेरे मरने की
वो इतना खुश है कि अखबार बेंच आया है।

नमाज उसने पढ़ी थी अभी मेरे हक में
ना जाने कौन बुत में जान फूंक आया है।

बोझ क्या जानेंगे मेरा ये जमाने वाले 
लाश को अपनी मैंने कंधों पर उठाया है।

रख के मुस्कान अपने होंठों पे मैंने 'प्रज्ञा
अपने दूल्हे को किसी के लिए सजाया है।

©#काव्यार्पण #love_shayari  Er Aryan Tiwari  Kumar Shaurya  सफ़ीर 'रे'  Sircastic Saurabh  Yash Mehta  शिवम् सिंह भूमि

#love_shayari Er Aryan Tiwari Kumar Shaurya सफ़ीर 'रे' Sircastic Saurabh Yash Mehta शिवम् सिंह भूमि #Love

f3cdc36cf72825d83d60e282e7f20588

#काव्यार्पण

White तुम्हारे कदमों में जानम मैं ये अंबर झुका दूं क्या ?
इंस्टा पे हुई चैटिंग तो अब नंबर बता दूं क्या ?
यूं तो दोस्ती का मैं हवाला रोज देती हूं,
तुम्हें अपनी भतीजी का मैं अब फूफा बना दूं क्या ?

शर्म और लाज तो होता है हर औरत का एक गहना,
तुम्हें एतराज ना हो तो मैं ये पर्दा गिरा दूं क्या ?

बहुत हैं चाहने वाले एक तुम ही नहीं लट्टू,
तुम्हें इंट्रेस्ट हो तो मैं तुम्हें सबसे मिला दूं क्या ?
मेरे हार्ट में है सेव सीतापुर का वो लड़का
तुम्हारे कहने पर अब मैं उसे रिप्लेस कर दूं क्या?

बढ़ी नजदीकियां तुमसे तो फिर अब ये भी सुन लो तुम
जो प्यारी हो तुम्हें ऐसी कोई मिस्टेक कर दूं क्या ?
कि अब पैनकार्ड पर शुक्ला मुझे अच्छा नहीं लगता
कि अपने नाम के आगे तेरा सरनेम लिख दूं क्या ?

जो तेरा है वही मेरा यही गर रूल है तो फिर
अपने बैंक खाते को मैं अब ज्वाइंट कर दूं क्या ?
मिटा दूं फासले जो तेरे मेरे दर्मियां ठहरे
आधार पर अपने तेरा एड्रेस कर दूं क्या ?

कि मेरे लफ्जों में है दम नहीं फिर भी कहो गर तुम
एक कविता लिखूं तुम पर तुम्हें नि:शब्द कर दूं क्या?
है गर मंजूर तो ना चुप रहो मुझसे यही कह दो
"तुम्हारी मांग सूनी है मैं अब सिंदूर भर दूं क्या?"

प्रज्ञा शुक्ला, सीतापुर

©#काव्यार्पण तुम्हारे कदमों में जानम:- प्रज्ञा शुक्ला 

#sad_quotes 
#Kavyarpan #pragyapoetry #Nojoto #काव्यार्पण  Sushant  Kumar Shaurya  Er Aryan Tiwari  शिवम् सिंह भूमि  Sircastic Saurabh  Yash Mehta  poetry lovers punjabi poetry poetry in hindi hindi poetry on life poetry quotes

तुम्हारे कदमों में जानम:- प्रज्ञा शुक्ला #sad_quotes #Kavyarpan #pragyapoetry #काव्यार्पण Sushant Kumar Shaurya Er Aryan Tiwari शिवम् सिंह भूमि Sircastic Saurabh Yash Mehta poetry lovers punjabi poetry poetry in hindi hindi poetry on life poetry quotes #Poetry

f3cdc36cf72825d83d60e282e7f20588

#काव्यार्पण

White 

1222 1222 122
है आलीशान घर आँगन नहीं है , दुपट्टा है मगर दामन नहीं है ।
पहुँचना चाहती हूं उस खुदा तक ,पहुँचने का कोई साधन नहीं है।

हमें बाहों में लेने से क्या होगा, जिसम तो है हमारा मन नहीं है।

महज सिंदूर ही तो भर रखा है, सुहागन कर दे जो साजन नहीं है।

हमें यूं देख कर तन्हा वो जालिम, सुकूं से है कोई शिकवन नहीं है।

सिले हैं होंठ मैंने जब से अपने, किसी से अब कोई अनबन नहीं है।

बड़े चैन- ओ- सुकूं से रहती हूं अब,है दिल लेकिन मेरी धड़कन नहीं है।

उसे शर्माना अब आता कहां है ,तवायफ है कोई दुल्हन नहीं है।

मेरी तकदीर में ही वो लिखा है , जिसे पाने का कोई मन नहीं है।

रकीबों की कहानी तुम कहो बस,वो बहना है मेरी सौतन नहीं है।

हमारे पास हैं जज्बात केवल, हमारे पास काला धन नहीं है।

वो कैसा है बता पाना है मुश्किल ,जुबां तो है मगर वरनन नहीं है।

हमारे प्यार के हम ही हैं दुश्मन, अऔर दूजी कोई अर्चन नहीं है ।

दुआओं की तलब होती है अक्सर, दुआओं से भरा दामन नहीं है।

प्रज्ञा शुक्ला, सीतापुर

©#काव्यार्पण दुपट्टा है मगर दामन नहीं है : प्रज्ञा शुक्ला
#गजल #kavyarpan #काव्यार्पण 


#Sad_Status  poetry for kids Extraterrestrial life urdu poetry hindi poetry on life punjabi poetry

दुपट्टा है मगर दामन नहीं है : प्रज्ञा शुक्ला #गजल #Kavyarpan #काव्यार्पण #Sad_Status poetry for kids Extraterrestrial life urdu poetry hindi poetry on life punjabi poetry #Poetry

f3cdc36cf72825d83d60e282e7f20588

#काव्यार्पण

White 
द्वारिका के धीश हो तुम सब युगों के ईश हो तुम
कंस का अभिशाप तुम ही देवकी आशीष हो तुम ।
पार्थ के प्रिय सारथी हो मीरा की तुम आरती हो
गीता का संवाद हो तुम धर्म के युग भारती हो।
राधा राधा कहने वाले प्रेम नर्तन करने वाले
युग प्रणेता हो प्रभु तुम ज्ञान अर्पण करने वाले।

शिक्षा संदीपनि से पाई मां यशोदा जैसी माई
द्रौपदी सी परम सखि और प्रीति राधा जैसी पाई।
हर हृदय में प्रेम पाया शिष्य अभिमन्यु सा पाया
भक्त था रसखान सा और पुत्र प्रद्युम्न सा जाया।
सब दुखों को हरने वाले नाग नर्तन करने वाले
तुम हमारे ही रहोगे प्रेम अर्पण करने वाले।

देवकी के छ: शिशु लौटा दिए थे एक क्षण में
भीष्म प्रण रखने को मोहन ने उठाया शस्त्र रण में 
नरकासुर की स्त्रियों को मान भी जग में दिलाया
जब प्रभु क्रोधित हुए ब्रह्माण्ड भी पग में हिलाया।
प्रज्ञा शुक्ला को विरह में काव्य अर्पण करने वाले।
युग प्रणेता हो प्रभु तुम ज्ञान अर्पण करने वाले।

©#काव्यार्पण
  #Krishna  poetry poetry in hindi poetry lovers metaphysical poetry hindi poetry

#Krishna poetry poetry in hindi poetry lovers metaphysical poetry hindi poetry #Poetry

f3cdc36cf72825d83d60e282e7f20588

#काव्यार्पण

White निभाओ दोस्ती तुम और हमें अनजान अब कर दो
मोहब्बत बस छलावा है यही ऐलान अब कर दो।
हुआ है खून जो प्रज्ञा का कोई बात थोड़ी है
मिले थे हम जहां उस राह को सूनसान अब कर दो।

प्रज्ञा शुक्ला, सीतापुर

©#काव्यार्पण
  dosti by pragya Shukla
#Kavyarpan #काव्यपथिक #काव्यार्पण 

#love_shayari
f3cdc36cf72825d83d60e282e7f20588

#काव्यार्पण

White प्रेम से भी बड़ा बन्धन,सुकून आये दोस्ती में।
कभी कृष्णा कभी अर्जुन याद आये दोस्ती में।
अपनी जिंदगी से हार थक करके हर इन्सान,
सभी परेशानियां और गम भूल जाये दोस्ती में।

बना दे जिंदगी सुंदर निभाओ साथ जब दिल से
यकीन करना बड़ा मुश्किल दग़ा गर कोई दे फिर से।
दोस्ती है बड़े विश्वास और एहसास का बन्धन,
निभाओ इसको तुम निःस्वार्थ हो विश्वास जब दिल से।

मेरे मन के मंदिर में दोस्ती राज करती है,
मेरे यार की मूरत ही मन मे वास करती है।
मेरे दोस्त और मुझसे है कुछ ज्यादा ही मीठापन
साथ बस कुछ ही पल का है ये दुनिया बात करती है।

कर्ण ने दुर्योधन से निभाया खूब याराना।
रक्त के रिश्तों को तोड़ा निभाया खूब याराना।
कन्हैया ने तो अर्जुन को गीता उपदेश दे डाला,
उठा हथियार वचन तोड़ा निभाया खूब याराना।।

प्रज्ञा शुक्ला, सीतापुर

©#काव्यार्पण
  friendship day special poetry by pragya Shukla
#Kavyarpan  #Pragyashuklakikavita #Dosti #Friendship #yarana #काव्यार्पण #nojito 

#sad_shayari  Author hardik नंदी Niaz (Harf) Pyare ji Anshu writer  Yash Mehta #शून्य राणा Kajal Singh [ ज़िंदगी ] गौरव आनन्द श्रीवास्तव  Kumar Shaurya शिवम् सिंह भूमि

friendship day special poetry by pragya Shukla #Kavyarpan #Pragyashuklakikavita #Dosti #Friendship #yarana #काव्यार्पण #nojito #sad_shayari Author hardik नंदी Niaz (Harf) Pyare ji Anshu writer Yash Mehta #शून्य राणा Kajal Singh [ ज़िंदगी ] गौरव आनन्द श्रीवास्तव Kumar Shaurya शिवम् सिंह भूमि #Poetry

f3cdc36cf72825d83d60e282e7f20588

#काव्यार्पण

White happy friendship day yash beta 

🥰🥰🥰

©#काव्यार्पण
  happy friendship day bestu....
#yash #Kavyarpan #काव्यार्पण 

#love_shayari  Yash Mehta

happy friendship day bestu.... #yash #Kavyarpan #काव्यार्पण #love_shayari Yash Mehta #wishes

f3cdc36cf72825d83d60e282e7f20588

#काव्यार्पण

White 

लड़की हो या बस की सीट कब्जा है तुम्हारा
तुम ही हो शहजादे फकत रुतबा है तुम्हारा।
लड़कियां इतनी बुरी होती हैं तो इश्क क्यों करते हो
तब दिमाग काम क्यों नहीं करता है तुम्हारा।
तुम्हारे पहलू में रहें तुम्हें बाबू शोना कहें
ठुकरा दे तो इगो हर्ट होता है तुम्हारा।

जिन्हें इश्क होता है वो यूं बदनाम नहीं करते
ये प्यार नहीं सिर्फ attraction है तुम्हारा।
ये कॉलेज फ्रेंड है वो मामा की लड़की
जानू अब तुम्हे भरोसा नहीं हमारा

जितना प्यार तुमसे करता हूं
उतना तो x को भी नही करता था
X, y सबका स्वाद चख चुके हो फिर भी
कहते हो हम इश्क हैं तुम्हारा।

मेरा प्यार कैंसर है मरने के बाद ही जाएगा
सर्दी जुकाम जैसा इश्क लगता है तुम्हारा।
ना तुमसे पहले कोई था ना तुम्हारे बाद कोई होगा
ये क्यों नहीं कहते कि गोरख धंधा है तुम्हारा।

इश्क जब नया नया होता है तब कदमों में झुक जाते हो 
फिर कहते हो पुष्पा राज झुकेगा नई साला।
बेटा हो या बेटी मां को बराबर दर्द होता है
फिर हमें ही क्यों घर छोड़ना पड़ता है हमारा।

कभी एसिड डालते हो तो सौ टुकड़ों में बांटते हो
कलेजा क्यों नहीं कांप उठता है तुम्हारा।
कभी कोपचे में मिलों बताते हैं तुमको
अजी प्रज्ञा शुक्ला यूं ही नहीं नाम है हमारा।

©#काव्यार्पण
  सर्दी जुकाम जैसा इश्क है तुम्हारा
#काव्यार्पण #Kavyarpan #प्रज्ञा #Nojoto #हिंदी #poetry 

#weather_today  Kumar Shaurya Er Aryan Tiwari Yash Mehta नंदी unfold_diaries_  Sircastic Saurabh Niaz (Harf) - @Hardik Mahajan shivom upadhyay Pyare ji  Anshu writer #शून्य राणा Kajal Singh [ ज़िंदगी ] गौरव आनन्द श्रीवास्तव बदनाम

सर्दी जुकाम जैसा इश्क है तुम्हारा #काव्यार्पण #Kavyarpan #प्रज्ञा #हिंदी poetry #weather_today Kumar Shaurya Er Aryan Tiwari Yash Mehta नंदी unfold_diaries_ Sircastic Saurabh Niaz (Harf) - @Hardik Mahajan shivom upadhyay Pyare ji Anshu writer #शून्य राणा Kajal Singh [ ज़िंदगी ] गौरव आनन्द श्रीवास्तव बदनाम #Comedy

f3cdc36cf72825d83d60e282e7f20588

#काव्यार्पण

White 
हां मैं बुरी हूं! मैं इतनी बुरी हूं
जहां से बुराई क्षितिज पार होती
जहां पे अच्छाई अपना मुंह भी ना धोती।
मै इतनी बुरी हूं, हां मैं इतनी बुरी हूं।
कि जितनी बुराई करो वो भी कम है
मिला कर दिखा दो मुझे खाक में
गर जरा सा भी दम है।
है दम गर दिखा दो, मिटा दो, जला दो, बुझा दो, सजा दो, कजा दो
छुपा दो वो सारी हकीकत, जो मेरी सदाकत दिखाती।2

मेरा घर जला दो, मेरा घर जलाने से, माचिस लगाने से,
उस आशियाने के आंगन में गर रौशनी फैल जाती।
मेरा घर जला दो।2
जला दो मगर देख लेना,
जलाते हुए तुमको देखा किसी ने,तो टपके पसीने, लगेंगे नगीने, बड़े ही करीने से, बातें बना करके,मुंह को छुपा करके, मेरी बुराई को जड़ से मिटा करके
तुम भाग आना।2

तुम्हीं तो हो जिसने बनाई मोहब्बत, पढ़ाई मोहब्बत,
सिखाई मोहब्बत, मोहब्बत की बातों को करते हुए तुमने
ये भी सिखाया।
मोहब्बत करो तो है मिलना जरूरी
जिस्म का जिस्म से है मिलना जरूरी
अधर को अधर से मिलाना जरूरी
बदन को बदन से सटाना जरूरी
नहीं तो मोहब्बत, मोहब्बत नहीं है।
मोहब्बत नहीं है तुम्हें जिस्म की गर जरूरत नहीं है
तो तुमने मोहब्बत करी ही नहीं है।2

मोहब्बत रूहानी है बातें पुरानी
ना तुम राधारानी, ना वो खानदानी
ना मीरा दीवानी, मोहब्बत रूहानी
मोहब्बत रूहानी को खा ही गई एक सिंदूरदानी।2
उस सिंदूरदानी की कीमत चुकाते,
रूहानी मोहब्बत मिटाते मिटाते
दिल के जख्म को छुपाते छुपाते
झूठी हंसी को लबों पर सजा के
यहां आ गई हूं, यहां आ गई हूं।
मैं मन भा गई हूं, या सर खा गई हूं
मगर छा गई हूं,
नहीं है पता बस यही जानती हूं, यही जानती हूं कि मैं इतनी बुरी हूं, हां मैं इतनी बुरी हूं ।

©#काव्यार्पण
  हां मैं बुरी हूं by pragya Shukla
#Kavyarpan #Poetry 

#Sad_shayri  Niaz (Harf) - @Hardik Mahajan shivom upadhyay unfold_diaries_ Kumar Shaurya  Pyare ji Er Aryan Tiwari Yash Mehta #शून्य राणा  गौरव आनन्द श्रीवास्तव Bhawna Mishra Kajal Singh [ ज़िंदगी ] Anshu writer

हां मैं बुरी हूं by pragya Shukla #Kavyarpan #Poetry #Sad_shayri Niaz (Harf) - @Hardik Mahajan shivom upadhyay unfold_diaries_ Kumar Shaurya Pyare ji Er Aryan Tiwari Yash Mehta #शून्य राणा गौरव आनन्द श्रीवास्तव Bhawna Mishra Kajal Singh [ ज़िंदगी ] Anshu writer

f3cdc36cf72825d83d60e282e7f20588

#काव्यार्पण

White वचन सिंदूर मंगलसूत्र मंडप भी सजाया है 
तुम्हारे नाम का कुमकुम माथे पर लगाया है
कन्यादान सातों फेरे सारे विधि विधानों से
मिली थी कुंडली तब जा के तेरा साथ पाया है


अधर हैं बेसुरे इतने तुम इनका राग बन जाओ
मैं काया बन गई तेरी तुम मेरी लाज बन जाओ
मेरे माथे की बिंदी स्वेद गंगा में नहाई है
उतारो चूड़ियां मेरी खनक धड़कन की बन जाओ।


पिघलकर मोम अग्नि में समाहित जैसे होता है
कड़कती धूप में जैसे की चंदा हाथ धोता है
बरस कर मिल रहा है यूं धरा में आज ये अंबर
रति के मन में जैसे काम अपने बीज बोता है।


धुला उजाला बदन उस पर मसक ये लाल कैसी है ?
ठिठोली कर रही सखियां अधर मुस्कान कैसी है ?
वो सोलह साल की लड़की शिकायत रोज करती थी
शरारत हो गई इतनी मगर अनजान कैसी है।
प्रज्ञा शुक्ला,सीतापुर

©#काव्यार्पण
  मिली थी कुंडली तब जाकर तेरा साथ पाया है कवयित्री: प्रज्ञा शुक्ला
#kundali #लव #काव्यार्पण #kavyapoetry #Nojoto #pragyashukla #sitapur 
#love_shayari  Er Aryan Tiwari शिवम् सिंह भूमि #शून्य राणा Anshu writer नंदी  Yash Mehta Stranger Kumar Shaurya Niaz (Harf) Kajal Singh [ ज़िंदगी ]  **Dipa** S ( Sirf tum ) Sircastic Saurabh बदनाम shivom upadhyay Singh hanny  MuSaFiR Bhawna Mishra

मिली थी कुंडली तब जाकर तेरा साथ पाया है कवयित्री: प्रज्ञा शुक्ला #Kundali #लव #काव्यार्पण #kavyapoetry #pragyashukla #sitapur #love_shayari Er Aryan Tiwari शिवम् सिंह भूमि #शून्य राणा Anshu writer नंदी Yash Mehta Stranger Kumar Shaurya Niaz (Harf) Kajal Singh [ ज़िंदगी ] **Dipa** S ( Sirf tum ) Sircastic Saurabh बदनाम shivom upadhyay Singh hanny MuSaFiR Bhawna Mishra #Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile