Nojoto: Largest Storytelling Platform

भूलने की लाख कोशिश की पर ये मुमकिन न हुआ रग रग में

भूलने की लाख कोशिश की
पर ये मुमकिन न हुआ
रग रग में बसे हो तुम
तुमको भूलें भी तो कैसे
साथ बीती हर वो शाम याद आती है
साथ बिताए लम्हों की
हर बात याद आती है
कहना कितना आसान है ना
की भूल जाओ उसे
पर हमें बताओ
भूलें भी तो कैसे
जो रग रग में बसे हैं 
उन्हें उन्हें भूलें भी तो कैसे

©Explorer
  #Gulaab #भूले #कैसे #प्यार #इश्क #जुनून #तुमको