Find the Best भूले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकिसी इंसान को कैसे भूले, भूले भटके का अर्थ, भूले बिसरे एक कहानी, भूले हैं, भूले नहीं,
Explorer
भूलने की लाख कोशिश की पर ये मुमकिन न हुआ रग रग में बसे हो तुम तुमको भूलें भी तो कैसे साथ बीती हर वो शाम याद आती है साथ बिताए लम्हों की हर बात याद आती है कहना कितना आसान है ना की भूल जाओ उसे पर हमें बताओ भूलें भी तो कैसे जो रग रग में बसे हैं उन्हें उन्हें भूलें भी तो कैसे ©Explorer #Gulaab #भूले #कैसे #प्यार #इश्क #जुनून #तुमको
k,k
बीता हुआ कल भूले से भी भुला नहीं जाता हैं। यादों में मुझे वही खीच ले आता है। जहां कुछ यादें है खुशियों के वही कुछ यादें है गम के फिर भी मुझे कुछ पल सुकून दे जाता हैं। बीता हुआ कल,भूले से भी भुला नहीं जाता हैं। यादों में मुझे वहीं खींच ले आता लड़ा करते हम दोनो खूब, मगर मैं गुस्सा करती ,तू तुरत भूल जाया करती थी । जाना होता था कही अगर , तू मुझे मनाया करती थी। फिर मुझ से बाल बन बाया करती , फिर हम दोनों जाया करते थें। बीता हुआ कल भूले से भी भुला नहीं जाता हैं। तो मैं मुझे वहीं खींच ले आता है। कुछ सामान नहीं मिले , अगर जोर जोर से शोर मचा कर मुझ से ढूंढ बाया करती थी। बीता हुआ कल भूले से भी भूला जाता है। ©k k #भूले से भी
#भूले से भी
read moreparas Dlonelystar
हम ख़ुदको गवां के भूल गए कोई याद दिलाये रास्ता ज़िन्दगी जाना कहाँ कदम बढाके भूल गए धड़कनें अब दिल में कहाँ मेरी मोहब्बत में सब आजमा के भूल गए ©paras Dlonelystar भूल गए #parasd #nojotocollab #दिल #धड़कन #भूले
भूल गए #parasd #nojotocollab #दिल #धड़कन #भूले
read moreVivek Singh
प्यारी कलम जिम्मेदारियां थोड़ी बढ़ सी गई है, तुझे भूले नहीं है हम। बस दिल पर एक दर्द की दरकार है, तुझे फिर याद करेंगें हम। ©Vivek Singh #प्यारी #कलम जिम्मेदारियां थोड़ी बढ़ सी गई है, #तुझे #भूले #नहीं है #हम। बस #दिल पर एक #दर्द की दरकार है, तुझे फिर #याद करेंगें हम। #pen
fouji "Hindustani"
#5LinePoetry #भूले से कभी #शाम को #छत पे न आना❗ वरना #शहर में #ईद की #तारीख़ बदल जाएगी‼️ मेरे हमनवा ©fouji "Hindustani" #5LinePoetry
N Kumar
गुजारी थी जो बाहो में, हम वो रात नही भूले। मोहब्बत की अभी पेहली, हम बरसात नही भूले। जमाने ने हमे अपनी बिठा रक्खा हैं पलकों पर, मगर हम आज भी अपनी सनम औकात नही भूले... #nahi_bhoole
Ramesh Singh
सुबह से शाम तक बैठे मगर चलना नहीं भूले। मुलाज़िम हो गये तो क्या अभी लिखना नहीं भूले।। #रमेश
Rajal pungliya
#Dosti ...."तुम याद आते हो" 🌝🌝 यह खिलता चेहरा, आंखों में पानी है तुम याद आते हो, बस इतनी कहानी है हंसते हम इतना, कि गम को भुला दे गम ना भूले ये दिल, फिर आंखों में पानी है। यह कलम ने लिखी, गम की कहानी है यह खिलता चेहरा, आंखों में पानी है
read moreMahesh Rathod.
गेरो से बाते करने की चाह में तूने! तेरा सच्चा प्यार गवा दिया! अब तू भूले या ना भूले।। मेने तो तुझे कब से भुला दिया। #mahobbat#pyar#love#isq#sayari