Nojoto: Largest Storytelling Platform

आग गर दिल की मेरे भड़काएगा इश्क के शोलों से तू जल

आग गर दिल की मेरे भड़काएगा
इश्क के शोलों  से तू जल जायेगा

कर  न रुस्वा तू मोहब्बत को मेरी
मुझको ठुकरा के बहुत पछताएगा

आरजू दिल की  बता दे अपने तू
कब तलक यूँ  ही हमें भटकाएगा

इक  इशारे   से  चले  जाएंगे  हम
गर  मुहब्बत  को  मेरी ठुकराएगा

राज कर लूँगा दफ़न सब सीने में
साथ चल के खुद पे तू  इतराएगा

जान लेगाजब हकीकत कोसनम
दिल  तेरा  ये तुझे  ही तड़फाएगा
    ( लक्ष्मण दावानी ✍ )

©laxman dawani
  #walkalone #love#lofe#poetry#gazals
#romance
laxmandawani7800

laxman dawani

Bronze Star
New Creator
streak icon37

#walkalone love#Lofepoetry#gazals #romance

331 Views